महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर की वजह से सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच, खबर है महाराष्ट्र विधानसभा भंग हो सकती है. ऐसे संकेत शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर दिए हैं. बता दें कि शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी विधायकों के साथ असम पहुंच गए हैं. वह यहां के होटल रेडिशन ब्लू में ठहरे हुए हैं. इसके बाद उद्धव सरकार पर संकट गहरा गया है.
एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके पास छह निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी है, और इस तरह कुल मिलाकर 46 विधायक उनके साथ हैं. वहीं शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा कि सुबह मेरी एकनाथ शिंदे से 1 घंटे तक बात हुई है. ना तो हम शिंदे को छोड़ पाएंगे और ना ही वो. ज्यादा से ज्यादा सत्ता चली जाएगी लेकिन हम फिर जीतेंगे.
महाराष्ट्रातील राजकीय घडामोडींचा प्रवास विधान सभा बरखास्तीचया दिशेने..
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 22, 2022
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर कहा कि वह बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे ले जाएंगे. गौरतलब है कि उन्होंने सूरत एयरपोर्ट पर भी कहा था कि उन्होंने बालासाहेब ठाकरे का हिंदुत्व नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा था,”मैं चाहता हूं कि भाजपा के साथ मिलकर उद्धव ठाकरे सरकार बनाएं.”
ये भी पढ़ें-
- पार्टी में बगावत के बीच उद्धव ठाकरे आज करेंगे कैबिनेट बैठक, दो-तिहाई विधायक साथ होने का एकनाथ शिंदे का दावा
- एकनाथ शिंदे पार्टी विधायकों के साथ असम पहुंचे, साथ में 2/3 विधायकों के होने का किया दावा : 10 बातें
ये भी देखें-“ज्यादा से ज्यादा सत्ता जाएगी”; शिंदे के शिवसेना छोड़ने वाली अफवाह पर बोले संजय राउत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं