विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2021

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8159 नए मामले, 165 मरीजों की मौत

Maharashtra Corona Cases: कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 8,159 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 1249 ज्यादा हैं. मंगलवार को राज्य में कोविड-19 के 6910 मामले सामने आए थे.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8159 नए मामले, 165 मरीजों की मौत
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2,22,270 टेस्ट किए गए.
मुंबई:

Maharashtra Corona Cases: कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 8,159 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 1249 ज्यादा हैं. मंगलवार को राज्य में कोविड-19 के 6910 मामले सामने आए थे. वहीं इस दौरान 165 और मरीजों की मौत हो गई जो कि एक दिन पहले की तुलना में 18 ज्यादा है. मंगलवार को यहां 147 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हुई थी.

पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,22,270 टेस्ट किए गए. यहां पॉजिटिविटी रेट 3.67% हो गया है और फिलहाल राज्य में 94,745 एक्ट‍िव मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 7,839 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. यहां कोरोना से रिकवरी रेट 96.33% है. 

अगर देश की अर्थ‍िक राजधानी मुंबई की बात करें तो शहर में पिछले 24 घंटे में 435 नए मामले सामने आए जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई. शहर में इस दौरान 29320 टेस्ट किए गए और यहां पॉजिटिविटी दर 1.48% हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 97% है.

अगर पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 42,105 मामले दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान 3998 मौतें सामने आई हैं. मौतों के आंकड़ों में यह उछाल महाराष्ट्र में मौतों का बैकलॉग (पिछला संशोधित आंकड़ा) जोड़े जाने के कारण हुआ. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को ये आंकड़े जारी किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में एक्टिव केस की तादाद 407170 रह गई है. जबकि कुल कोरोना के संक्रमित मरीजों के अनुपात में एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं.

कोरोना से ठीक हुए मरीजों पर वैक्सीन दिखाती है अच्छा असर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com