विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2023

महादेव सट्टा ऐप: अब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर ED का शिकंजा, मैनेजरों के ठिकानों से करोड़ों जब्त

कुछ साल पहले तक छत्तीसगढ़ के नेहरू नगर में जूस की दुकान चलाने वाला सौरभ चंद्राकर अब सट्टा किंग बन चुका है. हालांकि अब ईडी ने उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर लुक आउट नोटिस जारी किया है.

महादेव सट्टा ऐप: अब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर ED का शिकंजा, मैनेजरों के ठिकानों से करोड़ों जब्त
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला.

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू कर दी है. ईडी ने हाल ही में दिल्ली और मुंबई के इवेंट मैनेजर और सेलिब्रिटीज मैनेजरों के यहां छापेमारी कर 2.50 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है. ईडी के मुताबिक महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में करीब 14 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने UAE में परफॉर्म किया था. शक जताया जा रहा है कि इसके लिए इवेंट कंपनी और सेलिब्रिटी मैनेजरों ने हवाला के जरिए नगद भुगतान किया था.

ये भी पढे़ं-"नारी विकास के नए युग की गारंटी पूरी की" : महिला आरक्षण बिल पर बीजेपी मुख्यालय में बोले पीएम मोदी

बॉलीवुड सितारों से भी पूछताछ

खबर के मुताबिक ईडी जल्द ही सौरभ चंद्राकर की शादी में परफॉर्म करने वाले बॉलीवुड सितारों से भी पूछताछ कर सकती है. ईडी के मुताबिक सौरभ चंद्राकर ने फरवरी 2023 में हुई अपनी शादी समारोह को भव्य बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए नकद खर्च किए थे. इस बीच महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है. मनी लॉड्रिंग की जांच कर रही ED सूत्रों के मुताबिक फरार आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवी उप्पल ने भारत के अलावा पाकिस्तान में भी अपना कारोबार शुरू किया है. उन्होंने उसका नाम उर्दू में रखा है. खास बात यह है कि इसके लिए उनको अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का संरक्षण मिला है.

जूस की दुकान चलाने वाला बा सट्टा किंग

हैरानी की बात है कि कुछ साल पहले तक छत्तीसगढ़ के नेहरू नगर में जूस की दुकान चलाने वाला सौरभ चंद्राकर अब सट्टा किंग बन चुका है. उसने संयुक्त अरब अमीरात में अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया है. हालांकि अब ईडी ने उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर लुक आउट नोटिस जारी किया है और रायपुर की पीएमएलए अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है. कुछ दिन पहले ही मुंबई कोलकाता और भोपाल सहित कुल 39 ठिकानों पर छापेमारी कर ईडी ने 417 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का दावा किया था.

ये भी पढे़ं-"महिला आरक्षण बिल में 2 कमियां हैं" : राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: