विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

"ऐप पर बैन क्यों नहीं लगाया, 500 करोड़ कहां से आए": महादेव बेटिंग ऐप केस में IT मंत्री के बघेल सरकार से सवाल

आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajiv Chandrashekhar On Mahadev Betting App) ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भी ऐसी ऐप-वेबसाइट पर बैन लगा सकती थी.उनके पास बैन करने की शक्ति थी, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐप-वेबसाइट पर बैन नहीं लगाया.

"ऐप पर बैन क्यों नहीं लगाया, 500 करोड़ कहां से आए": महादेव बेटिंग ऐप केस में IT मंत्री के बघेल सरकार से सवाल
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर
नई दिल्ली:

महादेव बेटिंग ऐप पर केंद्र सरकार के एक्शन के बीच सूचना और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने NDTV से बातचीत में बघेल सरकार की जांच के दावे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा कि 500 करोड़ कहां से आ रहे हैं, बघेल सरकार इसका जवाब दें उन्होंने कहा कि  छत्तीसगढ़ सरकार भी ऐसी ऐप-वेबसाइट पर बैन लगा सकती थी. छत्तीसगढ़ सरकार के पास इसको बैन करने की शक्ति थी, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐप-वेबसाइट पर बैन नहीं लगाया.

ये भी पढ़ें-"महादेव को भी नहीं बख्शा": सट्टेबाजी ऐप विवाद के बीच जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला

"बघेल सरकार ने क्यों नहीं लगाया बैन?" 

इस मामले पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का भी बयान सामने आया है...उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भी ऐसी ऐप-वेबसाइट पर बैन लगा सकती थी.छत्तीसगढ़ सरकार के पास बैन करने की शक्ति थी, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐप-वेबसाइट पर बैन नहीं लगाया. केंद्रीय मंत्री ने बघेल सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि 500 करोड़ रुपए कहां से आ रहे हैं, क्यों ले रहे हैं इसका जवाब दें. 

'हमें कोई भी चिट्ठी या फिर नोटिफिकेशन नहीं मिला'

आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार के पास पिछले इतने समय से एक भी बार बघेल सरकार या फिर पुलिस की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं भेजी गई और न ही इन्वेस्टिगेशन को लेकर किसी ने चिट्ठी भेजी.  उन्होंने कहा कि सरकार पिछले डेढ़ साल से इन्वेस्टीगेट कर रहे है या क्या कर रहे है . उन्होंने बघेल सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमें इसे लेकर कोई भी चिट्ठी या फिर नोटिफिकेशन नहीं मिला. आईटी मंत्री ने आरोप लगाया कि पिछले डेढ़ साल से इन्वेस्टीगेशन के नाम पर ये पैसे ले रहे है, वरना  500 करोड़ कहां से आए. 

महादेव बेटिंग ऐप मामले में आरोपी का बड़ा खुलासा

आईटी मंत्री ने कहा कि उनको ईडी की तरफ से कल चिट्ठी मिली और 22 ऐप को ब्लॉक कर दिया गया. आरोपी खुद दुबई में बैठकर बोल रहे है कि उनको सीएम ने भेजा है. बता दें कि राजीव चंद्रशेखर ने यह सवाल महादेव ऐप केस के आरोपी शुभम सोनी ने बघेल सरकार पर आरोपों के बाद उठाया है. आरोपी शुभम ने दुबई से बयान जारी कर कहा था कि भूपेश बघेल के कहने पर वह दुबई गए थे. शुभम सोनी ने ये भी कहा कि महादेव बेटिंग ऐप का मालिक वही है, इससे पहले ED की जांच में आरोपी असीम दास ने कहा था कि महादेव बेटिंग ऐप की ओर से भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए दिए गए थे. ये रकम चुनाव में इस्तेमाल के लिए दी गई थी.

ये भी पढ़ें-शुभम सोनी का दावा- ''मैं ही महादेव बेटिंग ऐप का मालिक, भूपेश बघेल के कहने पर दुबई गया''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com