महू में आगजनी
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की खिताबी जीत के बाद रविवार को पूरे देश में जोरदार जश्न मना. इस दौरान कुछ जगहों पर झड़प और लाठीचार्ज भी हुआ. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई. वहीं तेलंगाना में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बताया जा रहा है कि भारत की जीत के बाद महू में निकल रहे जुलूस पर पथराव हुआ. इस दौरान वहां पत्थरबाजी और आगजनी और कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई. इस दौरान पेट्रोल बम भी फेंके जाने की खबर है.
STORY | Clashes erupt in MP's Mhow after rally celebrating India's Champions Trophy win pelted with stones
— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2025
READ: https://t.co/PKjjeeusxS
VIDEO:
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/QFMhBM5SsJ
महू में लाठीचार्ज, आंसूगैस के गोले छोड़े
हालांकि शुक्र इस बात का रहा कि पुलिस ने फौरन मोर्चा संभाल लिया. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसूगैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया. महू में खराब होते हालात को देखकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रशासन ने रिजर्व बल को बुलाया. फिलहाल महू में स्थिति शांत है. लेकिन प्रशासन एहतियात बरत रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की तैयारी है.
आखिर किस बात पर हुई झड़प
बताया जा रहा है कि महू की जामा मस्जिद के पास जब जश्न मनाया जा रहा था, तब कुछ लोगों में झड़प हो गई. मामला झड़प तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस दौरान दोनों ओर से पथराव भी हुआ. इसके बाद भारी पुलिस बल क्षेत्र में पहुंचा. बताया जा रहा है कि रमजान के दौरान इबादत के बाद आतिशबाजी को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इंदौर से अधिकारियों का दल महू भेजा गया है, जो कि घटनास्थल पर तैनात है. पुलिस भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.

तेलंगाना में क्यों करना पड़ा लाठीचार्ज
टीम इंडिया की जीत के जश्न के दौरान तेलंगाना के करीमनगर में लाठीचार्ज करना पड़ा. एडवोकेट आशुतोष दुबे ने अपने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि करीमनगर में पुलिस ने सांप्रदायिक कारणों का हवाला देते हुए भारत की जीत का जश्न मनाना बंद करा दिया. हमारे देश की जीत का जश्न मनाना कब से सांप्रदायिक मुद्दा बन गया? क्रिकेट हमारा गौरव है. भारत हमारा गौरव है. धर्म के आधार पर जश्न मनाना बंद करो.
This is how the Congress govt. in Telangana not allowing India's #ChampionsTrophy2025 win celebrations.
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) March 9, 2025
Shameful! pic.twitter.com/OxIdrfkn90
जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, उसमें जश्न मना रहे लोगों की पुलिस के साथ कहासुनी हो रही है. पुलिस झंडा लिए एक शख्स को पीछे हटा रही है. इस दौरान वहां खड़े लोग 'भारत माता की जय' और 'जय श्रीराम' के नार लगाते नजर आ रहे हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच लोकल भाषा में कुछ बात हो रही है.
Hyderabad police used lathicharge in Dilsukhnagar to stop citizens from celebrating India's Champions Trophy victory. Similar scenes were reported in Karimnagar as well. Is this the new playbook in Congress-ruled states? Who exactly are they trying to appease? Where are Indians… pic.twitter.com/z34BOHQd6C
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 9, 2025
बीजेपी ने तेलंगाना सरकार को घेरा
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पुलिस लोगों को लाठिया लेकर खदेड़ती नजर आ रही है. मालवीय ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि हैदराबाद पुलिस ने दिलसुखनगर में नागरिकों को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मनाने से रोकने के लिए लाठीचार्ज किया. करीमनगर में भी इसी तरह के दृश्य देखे गए. क्या कांग्रेस शासित राज्यों में यह नई चाल है? वे वास्तव में किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं? भारतीयों को अपने देश की जीत का जश्न कहां मनाना चाहिए?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं