विज्ञापन

Boycott Turkish: भोपाल मेट्रो ने तुर्किये कंपनी से तोड़ा करार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ड्रोन सप्लाई को लेकर हुआ था विवाद

Turkish Company Agreement Broke: ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान ड्रोन सप्लाई को लेकर उठे विवाद के बीच भोपाल मेट्रो ने तुर्की की कंपनी से फेयर कलेक्शन करार निरस्त किया है. तुर्किए कंपनी के वर्क ऑर्डर को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, काम प्रभावित न हो इसलिए नई टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

Boycott Turkish: भोपाल मेट्रो ने तुर्किये कंपनी से तोड़ा करार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ड्रोन सप्लाई को लेकर हुआ था विवाद
Bhopal Metro broke fair collection agreement with Turkish company

Turkish Company Agreement: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (Bhopal Metro) ने भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट से तुर्किए की कंपनी के साथ हुए फेयर कलेक्शन करार को तोड़ दिया है. भोपाल मेट्रो ने ऑपरेशन सिंदूर के समय ड्रोन सप्लाई से जुड़े विवाद के बीच करार रद्द किया गया है. तुर्किए कंपनी का करार निरस्त होने के बाद नई टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान ड्रोन सप्लाई को लेकर उठे विवाद के बीच भोपाल मेट्रो ने तुर्की की कंपनी से फेयर कलेक्शन करार निरस्त किया है. तुर्किए कंपनी के वर्क ऑर्डर को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, काम प्रभावित न हो इसलिए नई टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-National Flag Tiranga: 15 अगस्त को आसमां में लहराएगा ग्वालियर में बना तिरंगा, 20 तरह की टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरता है राष्ट्रीय ध्वज

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए ड्रोन सप्लाई विवाद के मद्देनजर रद्द किया गया करार

गौरतलब है जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद भारत सरकार ने भारत-पाकिस्तान बार्डर पर मौजूद आतंकियों को कैंपों पर तबाह कर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ड्रोन सप्लाई  विवाद के मद्देनजर भोपाल मेट्रो ने तुर्किए की कंपनी का बॉयकाट करते हुए उसका करार रद्द किया है.

भोपाल मेट्रो ने करार रद्द होते ही कंपनी के मंगवाए गेट को इंस्टॉल करने से किया इंकार

रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल मेट्रो से फेयर कलेक्शन के करार के बाद तुर्किये की कंपनी ने इंदौर और भोपाल मेट्रो के लिए 45 गेट मंगवाए थे. तुर्किए कंपनी से फेयर कलेक्शन का करार रद्द होने के बाद भोपाल मेट्रो ने तुर्किए कंपनी के मंगवाए गेट को इंस्टॉल से इंकार कर दिया है. बता दें, भोपाल में 199 और इंदौर के मेट्रो स्टेशनों पर 227 गेट लगने थे.

ये भी पढ़ें-MP Board Time Table: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया एमपी बोर्ड का टाइम टेबल, जानें कब होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल निगम लिमिटेडने तुर्किये की कंपनी से भोपाल मेट्रो का फेयर कलेक्शन का काम छीनकर कंपनी के लिए जारी वर्क ऑर्डर निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और नई टेंडर की प्रक्रिया भी शुरु की गई है, ताकि काम प्रभावित न हो. 

करार रद्द होने के बाद नई एजेंसी आने तक इंदौर में मैनुअल तरीके से हो रही टिकट वसूली

माना जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय तुर्किये की कंपनियों द्वारा ड्रोन सप्लाई के विवाद के बाद वर्क ऑर्डर निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. तुर्किए कंपनी ने कुछ गेट.इंदौर में लगाए गए है, लेकिन सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं किया गया. अब इंदौर में नई एजेंसी आने तक टिकट वसूली मैनुअल तरीके से की जा रही है.

ये भी पढ़ें-CG Land Scam: 765 एकड़ जमीन घोटाले में बड़ा एक्शन, अब 5 किए गए नामजद, 2 पटवारी पहले हो चुके हें संस्पेंड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com