भोपाल:
पर्यावरण दिवस पर मध्य प्रदेश के श्रम और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री अंतर सिंह आर्य की सभा में एक अजब-ग़जब वाकया दिखा। वो अजग तरीके से जंगलों की महिमा बताते दिखे।
दरअसल, मंत्री जी ने नांदिया गांव में जो तस्वीर आप देख रहे हैं, उसमें SDO साहब मंत्री आर्य के गंजे सिर पर पानी डाल रहे हैं। हालांकि ये उनकी हिमाकत नहीं है, बल्कि वो ऐसा मंत्री जी के कहने पर ही कर रहे हैं।
इसके जरिए मंत्री जी बताना चाह रहे थे कि कैसे जिस ज़मीन से पेड़ कट जाते हैं उसमें पानी को रोकने की क्षमता भी खत्म हो जाती है। इसके लिए मंत्री ने पहले अपने गंजे सिर पर पानी डलवाया और पानी बह गया। फिर उन्होंने एक वॉलंटियर, जिसके सिर पर बाल थे, उसे बुलाकर उसके सिर पर पानी डलवाया और दिखाया कि कैसे पानी बालों को भिगो गया और फिर मंत्री ने समझाया कि जैसे उनके बिन बालों वाले सिर पर पानी नहीं ठहरा, वैसे ही बिन पेड़ वाली ज़मीन पर पानी नहीं ठहरता... यानि पर्यावरण का नुकसान होता है।
अब मंत्री अंतर सिहं आर्य की मंशा भले ठीक हो सकती है, लेकिन उनका इसे समझाने का ये अजीबोगरीब तरीका कई लोगों को सवाल उठाने का मौका दे गया।
दरअसल, मंत्री जी ने नांदिया गांव में जो तस्वीर आप देख रहे हैं, उसमें SDO साहब मंत्री आर्य के गंजे सिर पर पानी डाल रहे हैं। हालांकि ये उनकी हिमाकत नहीं है, बल्कि वो ऐसा मंत्री जी के कहने पर ही कर रहे हैं।
इसके जरिए मंत्री जी बताना चाह रहे थे कि कैसे जिस ज़मीन से पेड़ कट जाते हैं उसमें पानी को रोकने की क्षमता भी खत्म हो जाती है। इसके लिए मंत्री ने पहले अपने गंजे सिर पर पानी डलवाया और पानी बह गया। फिर उन्होंने एक वॉलंटियर, जिसके सिर पर बाल थे, उसे बुलाकर उसके सिर पर पानी डलवाया और दिखाया कि कैसे पानी बालों को भिगो गया और फिर मंत्री ने समझाया कि जैसे उनके बिन बालों वाले सिर पर पानी नहीं ठहरा, वैसे ही बिन पेड़ वाली ज़मीन पर पानी नहीं ठहरता... यानि पर्यावरण का नुकसान होता है।
अब मंत्री अंतर सिहं आर्य की मंशा भले ठीक हो सकती है, लेकिन उनका इसे समझाने का ये अजीबोगरीब तरीका कई लोगों को सवाल उठाने का मौका दे गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं