विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2020

मध्यप्रदेश: बीजेपी राममय माहौल बनाने की कोशिश में, कांग्रेस राम भक्त हनुमान के गुणगान में जुटी

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कांग्रेस के सारे आला नेताओं ने हनुमान चालीसा पढ़ा, कमलनाथ ने कहा- राजीव गांधी ने कहा था कि देश में राम राज्य होना चाहिए

मध्यप्रदेश: बीजेपी राममय माहौल बनाने की कोशिश में, कांग्रेस राम भक्त हनुमान के गुणगान में जुटी
हनुमान चालीसा पढ़ते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ.
भोपाल:

अयोध्या (Ayodhya) में पांच अगस्त को राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमि पूजन होगा, जिसे लेकर बीजेपी (BJP) देश भर में राममय माहौल बनाने की कोशिश में है. कांग्रेस (Congress) का आलाकमान इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह रहा लेकिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस खुद को ज्यादा रामभक्त बताने की कवायद में जुटी दिख रही है. अयोध्या में होने वाले राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का सियासी जवाब देने की कोशिश कर रही है.

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कांग्रेस के सारे आला नेताओं ने हनुमान चालीसा पढ़ा. भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा ने हनुमान चालीसा पढ़ा. कमलनाथ ने अपने घर में बाकायदा रामदरबार सजाया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ''हमारी तरफ से 11 चांदी की ईंटें अयोध्या में दान हुई हैं. हमने हनुमान चालीसा का पाठ किया, ये हमारी भावना है. राजीव गांधी ने 85 में, 89 में कहा था शिलान्यास होना है. उन्होंने कहा था देश में राम राज्य होना चाहिए. राजीव गांधी को प्रणाम करते हैं, उन्होंने ताला खोला था.''

कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में पाठ किया. पूर्व मंत्री सचिन यादव ने खरगोन में हनुमान चालीसा पढ़ा. हालांकि इस मौके पर कांग्रेस में शिलान्यास के कार्यक्रम और दिग्विजय सिंह के मुहूर्त के सवाल पर भी पार्टी में ही सवाल दिखे, विपक्ष ने भी सवाल उठाया. दिग्विजय सिंह ने कहा था ''हर शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखा जाता है. चतुर्मास में कोई शुभकार्य नहीं होता तो फिर राम मंदिर का शिलान्यास भादौं में क्यों किया जा रहा है. यूपी की मंत्री का देहांत हो गया. गृहमंत्री कोरोना संक्रमित हो गए, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए. ये जो संकेत हैं, वो चिंता का विषय हैं.''

अयोध्या की विवाद से जुड़ी पहचान का पटाक्षेप, गतिमान हो रही राम की जन्मभूमि

कमलनाथ ने कहा कि ''मुहूर्त पर मैं नहीं जाना चाहता, मैंने तो अपना कार्यक्रम किया है.'' कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय कह रहे हैं मुहूर्त गलत है, कमलनाथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. ये अंतर्द्वंद है. कांग्रेस के पेट में दर्द है. सनातन धर्म में स्थापित राम शुभांकर हैं. उनके नाम को किसी मुहूर्त की जरूरत नहीं है.

1r7grch

राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक समागम का कार्यक्रम बने राम मंदिर का भूमि पूजन: प्रियंका गांधी

मध्यप्रदेश की सियासत में कांग्रेस की नीति हमेशा से ही सॉफ्ट हिंदुत्व की रही है. कांग्रेस के एजेंडे में गौशाला से लेकर राम वनगमन पथ के निर्माण को विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया था. कमलनाथ ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी दतिया के पीतांबरा पीठ से की थी. अब 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव एक बार फिर सत्ता के नए समीकरण बना सकते हैं, इसलिए हर कोई रामभरोसे दिख रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com