विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2023

"आखिर गैस लेकर अंदर कैसे पहुंचा शख्स, कमेटी बनाकर जांच हो": लोकसभा सांसद सत्यपाल सिंह

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav On Loksabha Security Breach) ने कहा, " जो भी लोग यहां आते हैं, चाहे वे आगंतुक हों या पत्रकार, उनके पास टैग नहीं होता है. इसलिए, मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.

लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक पर सांसदों का रिएक्शन

लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने (Parliament Security Breach) आई है. दर्शक दीर्घा से दो अज्ञात व्यक्ति कूद गए,  जिसके वहां हंगामा मच गया और सदन को स्थगित कर दिया गया. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि लोकसभा (LOK SABHA Security Breach) में शून्यकाल के  दौरान अचानक दो लड़के विजिटर्स गैलरी से नीचे कूद गए, उन्होंने पीले रंग की गैस भी छोड़ी. यह  सिक्योरिटी लैप्स का मामला है. लोकसभा की सिक्योरिटी ब्रीच हुई है. हालांकि सांसदों ने तुरंत उन लड़कों को पकड़ लिया. 

ये भी पढ़ें-संसद पर हमले की बरसी के दिन लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक, दर्शक दीर्घा से कूदे दो शख्स

संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा में बड़ी चूक-दानिश अली

टीएमसी सांसद काकोली दस्तीदा ने कहा," हम लोगों को अचानक समझ में नहीं आया, चारों तरफ अफरातफरी मच गई. वहीं बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि संसद हमले की बरसी के दिन सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है. सब घबरा गए.  हम लोगों ने उन लोगों को पकड़ा.  

लोकसभा में कुछ भी हो सकता था-डिंपल यादव

 समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, " जो भी लोग यहां आते हैं, चाहे वे आगंतुक हों या पत्रकार, उनके पास टैग नहीं होता है. इसलिए, मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है. लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था..."

पीला धुआं जहरीला हो सकता था-कार्ति चिदंबरम

वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, "अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में टिन के डिब्बे थे, जिनसे पीला धुआं निकल रहा था. उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने नारे लगाए. यह धुआं जहरीला हो सकता था.संसद हमले की बरसी के दिन  यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है."

यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन-अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, " "दो युवक गैलरी से कूद गए और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला. सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है, क्योंकि आज हम 2001 (संसद हमले) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की पुण्य तिथि मना रहे हैं..."

ये भी पढ़ें-मोहन यादव ने ली मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी सीएम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com