लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस प्रचार के लिए डीपफेक जैसे हथकंडों का कर रही है इस्तेमाल - अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के शासन में ही संविधान दिवस मनाया गया और 'पंच तीर्थ' बनाए गए. ‘सबका साथ सबका विकास’ हमारा नारा है. 

लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस प्रचार के लिए डीपफेक जैसे हथकंडों का कर रही है इस्तेमाल - अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मतदान होना है. फिलहाल इस चरण को लेकर प्रचार जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां प्रचार अभियान में जुटी हैं. इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए, उसपर भ्रम फैलाने की कीशिश करने का आरोप लगाया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब वह (कांग्रेस) अपने प्रचार के लिए भ्रम, अफवाह, ‘डीपफेक' और अन्य सभी प्रकार के हथकंडे अपना रही है.
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में आरक्षण कभी खत्म नहीं हो सकता. 

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के कुछ उम्मीदवारों के नामांकन सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश आए अनुराग ठाकुर ने लखनऊ हवाई अड्डे पर 'पीटीआई वीडियो सेवा' से बात करते हुए कहा, 'कांग्रेस के शासन में ही आपातकाल लगाकर लोकतंत्र खत्म कर दिया गया था. कांग्रेस भ्रम, अफवाह, डीपफेक और सभी प्रकार के हथकंडे अपना रही है. जिस तरह विदेशी ताकतें किसी भी देश को अस्थिर करने की कोशिश करती हैं, उसी तरह कांग्रेस अपने प्रचार के लिए सभी प्रकार के हथकंडे अपना रही है.

"झूठ फैला रही है कांग्रेस"

उन्होंने कहा कि वह (कांग्रेस) लगातार झूठ बोलते रहे हैं. वे कहते हैं कि आरक्षण खत्म हो जाएगा, लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. सच यह है कि मोदी सरकार ने 10 साल तक शासन किया, आरक्षण की कोई बात नहीं हुई. मोदी राज में यह कभी खत्म नहीं होगा. हमने एससी, एसटी और ओबीसी को अधिकार दिए हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने उनके अधिकार छीन लिए हैं.ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राज्यों में आरक्षण खतरे में है, चाहे वह आंध्र प्रदेश हो, कर्नाटक हो या तेलंगाना. पीएम मोदी के शासन में ही संविधान दिवस मनाया गया और 'पंच तीर्थ' बनाए गए. ‘सबका साथ सबका विकास' हमारा नारा है. 

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश के लोग नया रिकॉर्ड बनाएंगे और '400 पार' के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएंगे.चाहे 2014 हो या 2019, उत्तर प्रदेश की भूमिका हमेशा रही है। हमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)