लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को होनी है. लेकिन इन दिनों चर्चा पांचवें फेज (20 मई) में मतदान वाले 2 सीटों को लेकर हो रही है. कांग्रेस (Congress) के गढ़ माने जाने वाले उत्तर प्रदेश की अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Rae Bareli) सीट में नामांकन की डेडलाइन शुक्रवार (3 मई) दोपहर 3 बजे खत्म हो रही है. बीजेपी ने तो दोनों ही सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं. अमेठी से इस बार भी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) मैदान में हैं. जबकि रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने अपने ही गढ़ की 2 सीटों के लिए अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस लीडरशिप ने अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारी का फैसला राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर छोड़ दिया है. दोनों गुरुवार रात तक अपना फैसला सुना देंगे.
कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. सूत्रों के मुताबिक, खरगे ने संकेत दिया है कि अमेठी और रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने से गलत मैसेज जाएगा.
वैसे चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने का फैसला कांग्रेस नेतृत्व ने पूरी तरह से राहुल और प्रियंका पर छोड़ दिया है. क्योंकि दोनों यूपी की जमीनी हकीकत को बेहतर ढंग से समझते हैं. सूत्रों की मानें, तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज रात तक अपना फाइनल डिसीजन ले लेंगे.
इस बीच प्रियंका गांधी शुक्रवार को फतेहपुर सीकरी में रोड शो करेंगी. रोड शो का समय दोपहर 3.30 बजे रखा गया है. सवाल अब भी यही कि क्या प्रियंका नामांकन करने के बाद रोड शो करने फतेहपुर सीकरी जाएंगी या ये कांग्रेस का संदेश है कि प्रियंका चुनाव नहीं लड़ रही हैं.
सियासी किस्सा : UP का ऐसा CM, जो शपथ लेने रिक्शा से गया राजभवन, इस्तीफा देकर भी रिक्शा से लौटा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं