विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha Elections 2024: जोधपुर लोकसभा सीट पर गहलोत के बाद शेखावत का दबदबा, सियासत लेती है यहां अचानक से करवट

जोधपुर लोकसभा सीट पर 72 सालों पर 17 बार चुनाव हुए हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर 8 बार जीत हासिल की है.जबकि बीजेपी ने 1989 से यहां 4 बार जीत हासिल की है.

Read Time: 3 mins
Lok Sabha Elections 2024: जोधपुर लोकसभा सीट पर गहलोत के बाद शेखावत का दबदबा, सियासत लेती है यहां अचानक से करवट
जोधपुर लोकसभा सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत सांसद हैं.

Jodhpur Lok Sabha Seat: राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर जोधपुर जिसे 'सूर्य नगरी' और नीली नगरी' के नाम से जाना जाता है. जोधपुर जहां इतिहास में अपनी अलग पहचान रखता है. वहीं, वर्तमान समय में राजनीति के बड़े केंद्रों में से एक है. विधानसभा चुनाव में जोधपुर को सत्ता की चाभी के रूप में जाना जाता है. जोधपुर लोकसभा सीट में 10 विधानसभा आते हैं. इन सीटों पर जिस पार्टी को जीत हासिल होती है उसकी सरकार बनना तय माना जाता है. वहीं जोधपुर लोकसभा सीट (Jodhpur Lok Sabha Seat) की बात करें तो 72 साल में यहां 17 बार चुनाव हुए हैं. जोधपुर के लोगों ने यहां 11 चेहरों को मौका दिया है. वैसे इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने सबसे ज्यादा 5 बार जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस पार्टी ने कुल 8 बार इस सीट पर जीत हासिल की है. दूसरी ओर जबकि बीजेपी ने 1989 से यहां 4 बार जीत हासिल की है. वहीं पिछले दो बार के चुनाव में बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत यहां से जीत हासिल रहे हैं. हालांकि यहां सियासत कब करवट ले लेती है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है.

जोधपुर सीट पर किसका दबदबा

जोधपुर लोकसभा सीट पर 1991 से 1998 तक लगातार तीन बार अशोक गहलोत ने जीत हासिल की है. वहीं, 1999 और 2004 में बीजेपी के जसवंत सिंह बिश्नोई ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2009 के चुनाव में चंद्रेश कुमारी कटोच ने कांग्रेस को जीताया था. इसके बाद साल 2014 और 2019 में बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने जीत हासिल की है. यानी 8 चुनावों में 4 बार कांग्रेस और 4 बार बीजेपी को जोधपुर लोकसभा सीट पर जीत मिली है. अब एक बार फिर बीजेपी ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर ही दांव खेला है.

पिछली तीन चुनाव में कांग्रेस को एक बार मिली जीत

2019
गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी की जीत)- वैभव गहलोत (कांग्रेस)
2014
गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी की जीत)- चंद्रेश कुमारी कटोच (कांग्रेस)
2009
चंद्रेश कुमारी कटोच (कांग्रेस की जीत)-  जसवंत सिंह बिश्नोई (बीजेपी)

Latest and Breaking News on NDTV

जोधपुर के 10 विधानसभा सीटों पर 8 पर बीजेपी का कब्जा

जोधपुर- अतुल भंसाली (बीजेपी)
भोपालगढ़- गीता बरवड़ (कांग्रेस)
लूणी - जोगाराम पटेल (बीजेपी)
फलोदी- पब्बाराम बिश्नोई (बीजेपी)
ओसियां- भैराराम चौधीर (बीजेपी)
लोहावट- गजेंद्र सिंह खींवसर (बीजेपी)
बिलाड़ा- अर्जुन लाल गर्ग (बीजेपी)
शेरगढ़- बाबू सिंह राठौड़ (बीजेपी)
सूरसागर- देवेंद्र जोशी (बीजेपी)
सरदारपुरा- अशोक गहलोत (कांग्रेस)

Latest and Breaking News on NDTV

2019 में जोधपुर सीट के रिजल्ट का लेखाजोखा

2019 के लोकसभा चुनाव में गजेंद्र सिंह शेखावत को जीत हासिल हुई थी. उन्हें कुल 788888 (58.53%) वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के वैभव गहोलत को 514448 (38.17%) मिले थे. यानी गजेंद्र सिंह शेखावत को 274440 वोट से जीत मिली थी. 2019 में यहां कुल मतदाता 1956755 थे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1026341 और महिला मतदाताओं की संख्या 930404 थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मोदी 3.0 बजट: महाराष्ट्र के तर्ज पर ही क्या युवाओं और मध्य वर्ग के लिए खुलेगा केंद्र का खजाना?
Lok Sabha Elections 2024: जोधपुर लोकसभा सीट पर गहलोत के बाद शेखावत का दबदबा, सियासत लेती है यहां अचानक से करवट
गौतम अदाणी के बर्थडे पर 21 राज्यों के 152 शहरों में ब्लड डोनेशन कैंप, 25282 यूनिट ब्लड किया गया कलेक्ट
Next Article
गौतम अदाणी के बर्थडे पर 21 राज्यों के 152 शहरों में ब्लड डोनेशन कैंप, 25282 यूनिट ब्लड किया गया कलेक्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;