लोकसभा चुनाव के सातों चरण में डाले गए वोटों की गिनती (Lok Sabha Election Result 2024) अंतिम दौर में है. सभी राज्यों से नतीजों के साथ-साथ आने वाले रुझान ये बता रहे हैं कि कहां किस पार्टी ने अपना झंडा लहराया. भाजपा एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन अभी तक किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी के कई वर्तमान सांसद भी वोटों की गिनती में पीछे चल रहे हैं, वहीं पिछड़ने वालों में कई इंडिया गठबंधन के सांसद भी शामिल हैं.
चुनाव लड़ रहे 324 वर्तमान सांसदों में से 215 सांसद काउंटिंग में आगे चल रहे हैं. इसमें एनडीए के 214 में से 138 तो वहीं इंडिया गठबंधन के 87 में से 71 सांसद वोटों की गिनती में आगे चल रहे हैं. वहीं अन्य दलों में 23 में से 6 सांसद जीतने की रेस में हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 की तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है. रुझानों और नतीजों में एनडीए 290 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, इंडिया गठबंधन 220 से अधिक सीटों पर आगे है. पूरे देश की निगाहें उत्तर प्रदेश की हॉट सीट वाराणसी पर टिकी रही.
ये भी पढ़ें : राहुल को जीती बाजी हारना आता है! न करते वो जिद तो आज बन सकती थी सरकार
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाई है. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हरा दिया है.
पीएम मोदी वाराणसी सीट पर 1 लाख 50 हजार 513 वोट से चुनाव में विजयी हुए हैं. वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें और आखिरी चरण में एक जून को मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें : राम का नाम नहीं आया काम! यूपी में कुम्हलाया कमल, दो लड़कों की जोड़ी ने दिया जोर का झटका
ये भी पढ़ें : नीतीशे कुमार हैं... बिहार में 'कमजोर कड़ी' साबित हो रही ट्रंप कार्ड, टारगेट पर लगे JDU के तीर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं