विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2024

Lok Sabha Election 2024: BJP सांसद रंजन भट्ट ने वडोदरा सीट से अपनी उम्मीदवारी ली वापस

वडोदरा से तीसरी बार उम्मीदवार के रूप में भट्ट के नाम की घोषणा के बाद भाजपा की राष्ट्रीय महिला शाखा की उपाध्यक्ष ज्योतिबेन पंड्या ने पार्टी और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.

Lok Sabha Election 2024: BJP सांसद रंजन भट्ट ने वडोदरा सीट से अपनी उम्मीदवारी ली वापस
रंजन भट्ट ने 2019 में लोकसभा चुनाव भी जीता था.
वडोदरा:

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक बार फिर गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का टिकट पाने वाली पार्टी की सांसद रंजन भट्ट ने शनिवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की. उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, “मैं रंजनबेन धनंजय भट्ट निजी कारणों के चलते लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छुक नहीं हूं.” वडोदरा लोकसभा सीट से उन्हें दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने के भाजपा के फैसले की आलोचना करते हुए शहर के कई स्थानों पर बैनर लगने के कुछ दिन बाद उन्होंने यह फैसला किया है.

भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं ने भट्ट को उम्मीदवार बनाए जाने पर नाखुशी प्रकट की थी. वडोदरा से तीसरी बार उम्मीदवार के रूप में भट्ट के नाम की घोषणा के बाद भाजपा की राष्ट्रीय महिला शाखा की उपाध्यक्ष ज्योतिबेन पंड्या ने पार्टी और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.

भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सीट छोड़ने के बाद 2014 में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव भी जीता था और उन्हें आगामी चुनाव के लिए भी भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश : कांग्रेस के छह बागी विधायक बीजेपी में हुए शामिल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com