वोटरों का जज्बा: नोएडा के सिद्धार्थ ओबेरॉय ने डाला पहला वोट, 95 साल के बुजुर्ग ने पोलिंग बूथ पर पहुंच किया मतदान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. जिले में करीब 11 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. हर बूथ को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है.

नोएडा :

Lok Sabha Election 2024: आज 88 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Elections 2024 Phase 2)के लिए मतदान हो रहे हैं. दूसरे चरण के तहत गौतमबुद्ध जिले में भी आज वोटिंग हो रही है. नोएडा सेक्टर-15 ए के रहने वाले सिद्धार्थ ओबेरॉय आज 5:30 बजे ही पोलिंग बूथ पहुंच गए और उन्होंने सबसे पहले वोट डाला. सिद्धार्थ ओबेरॉय के अलावा 95 साल के ओपी भूटानी ने भी पोलिंग बूथ पर आकर मतदान किया. दरअसल इस बार चुनाव आयोग ने 85 साल के ऊपर के मतदाताओं को डाक मतपत्र (Postal Ballot) के जरिए मत डालने की सुविधा दी है. लेकिन पूर्व आईटीबीपी डीजीपी ओपी भूटानी खुद चलकर आज सुबह पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अपना वोट डाला. ओपी भूटानी ने साल 1957 के बाद हर चुनाव में मतदान किया है. दरअसल 1952 में वह पुलिस ट्रेनिंग में थे. इसलिए अपना मत नहीं डाल पाए थे.

नोएडा में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद

लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. जिले में करीब 11 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. हर बूथ को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है.

जिले में 26,75,148 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 641 मतदान स्थल बनाए गए हैं. जिनमें 184 संवेदनशील बूथ हैं. 45 अति संवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं. जिले में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है, जिनमें सीपीएमएफ, पीएसी, पुलिस शामिल हैं. 100 प्रतिशत बूथों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. इस बार गौतमबुद्ध नगर के लिए चुनावी रण में 15 प्रत्याशी मैदान में हैं.

नोएडा विधानसभा में 7,82,872 मतदाता, दादरी विधानसभा में 7,29,841 मतदाता, जेवर विधानसभा में 3,69,824 मतदाता, सिकंदराबाद विधानसभा में 3,99,091 मतदाता, खुर्जा विधानसभा में 3,93,880 मतदाता हैं. शहर में 26 जगहों पर नाके बनाए गए हैं. 27 जगहों पर एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड) और 27 जगहों पर एसएसटी (स्टैटिक सर्विलेंस टीम) तैनात हैं. जिले में हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 3 कंट्रोल रूम बनाया गए हैं. इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एक सेक्टर 142 में अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-  राहुल गांधी, हेमा मालिनी, शशि थरूर... : दूसरे चरण के मतदान में और भी दिग्गज चेहरे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com