पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज दोपहर में अंतिम संस्कार होगा. डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा देशभर से दिग्गज नेता भारत के पूर्व पीएम को नमन करने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर किया जाएगा.
Video : Manmohan Singh Death: Punjab के एक गांव में पैदा होने से लेकर India के Prime Minister बनने तक का सफर
Manmohan Singh death latest updates:
डॉ मनमोहन सिंह को याद कर रहा है देश...
#MetroNationAt10 | डॉ मनमोहन सिंह को याद कर रहा है देश...#ManmohanSingh | @BabaManoranjan | @AshwineSingh | @prashantjourno | @himanshusm | @RatnadipC | pic.twitter.com/61uyYv7mc6
— NDTV India (@ndtvindia) December 27, 2024
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शोक प्रस्ताव
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार शाम यहां कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई. इसमें शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया.
नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया शोक
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने शुक्रवार को पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया.
Deeply saddened by the passing of Dr. Manmohan Singh, former PM of India. A visionary leader, his wisdom, humility, and dedication shaped India and inspired the region. Nepal will forever remember his support for democracy and lasting friendship.
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) December 27, 2024
पीएम मोदी को मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा पत्र, मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की मांग की
कांग्रेस ने की पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की मांग
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री से फ़ोन पर बात करके व एक पत्र लिख कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। pic.twitter.com/pNxh5txf0b
— Congress (@INCIndia) December 27, 2024
मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने PM मोदी को लिखा खत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर और पीएम और गृह मंत्री से बात कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए मदद करें.
'मनमोहन सिंह दिखावा नहीं करते थे', पवन बंसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री #ManmohanSingh | #NDTVMuqabla | @maryashakil pic.twitter.com/reaK4Xtt0l
— NDTV India (@ndtvindia) December 27, 2024
रेवंत रेड्डी ने दी मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
(सोर्स: तेलंगाना सीएमओ) pic.twitter.com/n76uKLAhki
खान सर को भागना पड़ गया..
— NDTV India (@ndtvindia) December 27, 2024
'हाईजैक कर लिया है..' पिछले 9 दिनों से गर्दनीबाग में BPSC एग्जाम को फिर से करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्र धरने पर बैठे हैं. आज छात्रों ने आंदोलन में आए खान सर को भगा दिया. छात्र यह कहे जा रहे हैं कि आपने हमारे आंदोलन को हाईजैक कर लिया… pic.twitter.com/UyIEdBApRe
पूर्व पीएम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा
कल 11 बजे लोदी घाट पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा. शनिवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय में रखा जाएगा, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को सुबह 8:30 से 9:30 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से पुष्पांजलि अर्पित करने का अवसर मिलेगा. पूर्व पीएम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अमृतसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी
#WATCH पंजाब: अमृतसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/1fZN2eoMwt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
#WATCH दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने अपने जीवनकाल में शैक्षणिक ऊंचाई को छूकर देश की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित किया था....उनका… pic.twitter.com/lQQjWMt89N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
एमके स्टालिन ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि
दिल्ली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
#WATCH दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
(सोर्स: DMK) pic.twitter.com/nbgEu05YHm
अरविंद केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी
आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
महान व्यक्ति हमने खोया है...; पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "...पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जाने से हमें बहुत दुख है. सारे देश ने एक ऐसा व्यक्ति खोया है जो अपनी विनम्रता, सहजता, ईमानदारी और निष्ठा के लिए हमेशा जाना जाएगा... उनका कार्यकाल हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया है... उनको गए हुए अभी एक दिन भी नहीं हुआ है, लेकिन लोगों की भावनाएं सामने आते देखकर पता चलता है कि एक महान व्यक्ति हमने खोया है...
डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शनिवार सुबह 9.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से होगी शुरू
देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शनिवार सुबह 9.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी. इसके बारे में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर क्या बोले?
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "मनमोहन सिंह जी ने भारतीय राजनीति में बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने आर्थिक सामाजिक क्षेत्र में बड़े बदलाव किए. देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने देश की आर्थिक सामाजिक प्रगति में योगदान दिया. समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए उनके योगदान को याद रखा जाएगा. उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है... उन्होंने ईमानदारी से काम किया... उनके परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना है. उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले..."
डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने दिल्ली पहुंचे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली पहुंचे. कल पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया था.
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर क्या बोले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मैं उनके मंत्रिमंडल में मंत्री था, उनके कार्यकाल में ही नवीकरण ऊर्जा को मान्यता मिली. मुझे उम्मीद है कि उनके द्वारा किए गए काम को आगे बढ़ाया जा सकेगा. अगर कश्मीर में हमारे कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए कोई कदम उठाया तो वह डॉ. मनमोहन सिंह थे. केवल काम करने वालों की ही आलोचना होती है..."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की.
कैबिनेट की बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के योगदान को याद किया गया
कैबिनेट की बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के योगदान को याद किया गया. कैबिनेट की ये बैठक डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाई गई है. इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
डॉ. मनमोहन सिंह ने सिर्फ एक बार लड़ा था चुनाव... जीत हुई थी या हार?
डॉ. मनमोहन सिंह ने चुनाव लड़ने के लिए दक्षिणी दिल्ली की लोकसभा सीट चुनी. यहां पर मुस्लिम और सिखों को मिलाकर आबादी 50% के करीब थी. ये सोचकर कांग्रेस को लगा कि शायद यही सीट मनमोहन सिंह के लिए सबसे मुफीद है, वे चुनाव जीत जाएंगे. बीजेपी ने मनमोहन सिंह के सामने दिल्ली के वरिष्ठ नेता वीके मल्होत्रा को उतारा था. मनमोहन सिंह की तरह उनकी राष्ट्रव्यापी पहचान नहीं थी.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू
पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है. कैबिनेट की ये बैठक डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाई गई है. इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
शरद पवार ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर क्या कहा
भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश गमगीन है. हर कोई डॉ. मनमोहन सिंह को याद करते हुए उन्हें नमन कर रहा है. पूर्व पीएम के निधन पर भारत के दिग्गज नेता और एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का जाना देश को परेशान करने वाली खबर है. आजादी के बाद उन्होंने कई तरह से देश की सेवा में योगदान दिया. मनमोहन सिंह राजनेता नहीं थे, वह एक अर्थशास्त्री, एक विचारक थे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. राहुल के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे.
बिहार CM नीतीश कुमार की मुजफ्फरपुर, वैशाली की ‘प्रगति’ यात्रा रद्द
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों की ‘प्रगति’ यात्रा रद्द कर दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री की 27 और 28 दिसंबर को निर्धारित प्रगति यात्रा को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद रद्द कर दिया गया है.’’ मुख्यमंत्री, 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली जिलों का दौरा करने वाले थे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (92) को बृहस्पतिवार की शाम गंभीर हालत में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आपातकालीन विभाग लाया गया था और रात में उनका निधन हो गया.
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर तेलंगाना सरकार ने की 7 दिन के शोक की घोषणा
- तेलंगाना सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है. पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
- मुख्य सचिव शांति कुमारी ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को भेजे पत्र में कहा कि राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे।
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पहुंचें
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी के अन्य नेता दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर मौजूद हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि राष्ट्र के लिए उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. भारत में आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया.
डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना का कार्यक्रम रद्द किया
डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना का कार्यक्रम रद्द किया. देश भर में इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी थी. इसमें करोड़ों लोग हिस्सा लेने वाले थे. कई मंत्रियों की भी देश के अलग अलग हिस्सों में तैनाती कर दी गई थी. यह कार्यक्रम दोपहर साढ़े बारह बजे होना था जिसमें करीब पचास लाख लोगों को जमीन के स्वामित्व का कार्ड दिया जाना था.
पीएम मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह को किया याद, गिनाईं उनकी उपलब्धियां
- पीएम मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कहा कि उनका जाना एक राष्ट्र के रूप में भी हमारे लिए बड़ी क्षति है. विभाजन के उस दौर में बहुत कुछ खोकर भारत आना और यहां जीवन के हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करना सामान्य बात नहीं है.
- पीएम मोदी ने कहा कि अभावों और संघर्षों से ऊपर उठकर कैसे ऊंचाईयों को हासिल किया जा सकता है. उनका जीवन ये सीख आने वाली पीढ़ियों को देता रहेगा. उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा, देश और जनता के प्रति उनका जो कमिटमेंट था उसे हमेशा बहुत सम्मान से देखा जाएगा.
- इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उनका जीवन उनकी ईमानदारी उनकी सादगी का प्रतिबिंब था. वो विलक्षण सांसद थे. उनकी विनम्रता, सौम्यता और बौद्धिकता उनकी संसदीय जीवन की पहचान बनीं. मुझे याद है कि इस साल की शुरुआत में जब राज्य सभा में उनका कार्यकाल समाप्ता हुआ. तब मैंने कहा कि सांसद के रूप में डॉक्टर साहब की निष्ठा सभी के लिए प्रेरणा है.
- पीएम मोदी ने कहा कि व्हील चेयर पर बैठकर अहम मौकों पर आकर अपना संसदीय दायित्व निभाते थे. दुनिया की प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षा लेने और सरकार के अनेक के शीर्ष पदों पर रहने के बाद वो अपने मूल्य कभी नहीं भूले. दलगत राजनीति से उठकर हर दल से संपर्क रखा.
- जब मैं सीएम था तो उनके साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर उनसे खुले तौर पर बात होती थी. मुझे उनसे हुई मुलाकातें देश को लेकर हुई चर्चाएं हमेशा याद रहेंगी. अभी जब उनका जन्मदिन था तब भी मैंने उनसे बात की थी. मैं डॉ. मनमोहन सिंह जी सभी देशवासियों की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे
दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे हैं. राहुल गांधी से पहले उनकी मां सोनिया गांधी भी पूर्व पीएम के आवास पर पहुंच चुकी हैं. इससे पहले पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे चुके हैं. अब से थोड़ी ही देर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी पूर्व पीएम के आवास पर पहुंचने वाली हैं.
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचीं
दिल्ली: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचीं है. बताया जा रहा है कि अब से थोड़ी ही देर में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचने वाली है.
डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर थोड़ी देर में पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु थोड़ी देर में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचेंगी. जहां राष्ट्रपति पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देंगी. इससे पहले पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें एक ऐसा नेता बताया जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने एक दशक लंबे कार्यकाल के दौरान स्वच्छ राजनीति और समावेशी विकास को बढ़ावा दिया. सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर किए गए पोस्ट में मंत्री ने सिंह की द्विदलीय शासन की विरासत और भारत की अर्थव्यवस्था को बदलने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया और उनके निधन को देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया.
हमेशा याद रहेगा डॉ. मनमोहन सिंह का अमूल्य योगदान... एक नजर में देखें सफरनामा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अब नहीं रहे. 92 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया. केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है और शुक्रवार को होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वह 1991 में पहली बार असम से राज्यसभा के सांसद चुने गए.
सीएम नीतीश कुमार ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण 27 और 28 दिसंबर को अपनी 'प्रगति यात्रा' रद्द की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण 27 और 28 दिसंबर को अपनी 'प्रगति यात्रा' रद्द कर दी. इस बारे में CMO की तरफ से जानकारी दी गई है. सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि देश के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद. वह एक कुशल राजनेता और अर्थशास्त्री थे. उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नयी दिशा मिली. डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है.
डॉ. मनमोहन सिंह को पीएम मोदी, अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
डॉ. मनमोहन सिंह को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. देश के पूर्व पीएम को नमन करने के लिए जेपी नड्डा समेत देश के तमाम बड़े नेता उनके आवास पहुंच रहे हैं.
डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंंचे पीएम मोदी
डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा उनके आवास पर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा देश के कोने-कोने से तमाम बड़े नेता डॉ. मनमोहन सिंह को नमन करने के लिए उनके आवास पहुंच रहे हैं.
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जताया दुख
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने गुरुवार (स्थानीय समय) को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया. एक्स पर एक पोस्ट में, हार्पर ने डॉ. मनमोहन सिंह को याद करते हुए उन्हें "असाधारण, ईमानदारी और ज्ञान वाला नेता बताया. हार्पर ने लिखा, "मुझे अपने पूर्व सहयोगी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है. लॉरेन और मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं."
तमिलनाडु के राज्यपाल और गोवा के मुख्यमंत्री ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया और उनके आर्थिक सुधारों की सराहना की. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया, वह 92 वर्ष के थे. रवि ने सिंह को बुद्धिमत्ता, विनम्रता और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था में अमूल्य योगदान दिया और चुनौतीपूर्ण समय में देश का मार्गदर्शन किया.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी 10 बजे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचेंगे. देश के बाकी हिस्सों से भी तमाम बड़े नेता देश के पूर्व पीएम को नमन करने पहुंच रहे हैं.
यूपी : पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर लोक भवन पर लगा भारतीय ध्वज आधा झुकाया गया
उत्तर प्रदेश: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर लोक भवन पर लगा भारतीय ध्वज आधा झुका दिया गया है. यूपी में एक जनवरी तक के लिए राजकीय शोक भी घोषित किया गया.
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल में दो दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित
देश के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश में दो दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश का फैसला लिया है. इसके लिए सरकारी नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.
हमेशा से प्रेरणास्रोत रहे हैं...; देश के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. वह हमेशा से प्रेरणास्रोत रहे हैं, खासकर युवाओं के लिए. देश के लिए उनके योगदान, खासकर आर्थिक उदारीकरण को हर भारतीय हमेशा याद रखेगा."
थोड़ी देर में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आवास पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री भी 9 बजकर 45 मिनट पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचेंगे. अभी भी लोगों के पूर्व पीएम के आवास पर आने का सिलसिला जारी है. देशभर के कई दिग्गज नेता डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें नमन कर रहे हैं. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन को देशभर के दिग्गज नेताओं ने बड़ी क्षति बताया.
उत्तर प्रदेश में एक जनवरी तक राजकीय शोक घोषित
देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से हर कोई गमगीन है. हर कोई पूर्व पीएम को याद कर उन्हें नमन कर रहा है. उत्तर प्रदेश में एक जनवरी तक राजकीय शोक घोषित किया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान पूरे भारत में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा.
28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर : सूत्र
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. उनका अंतिम संस्कार राजघाट के पास किया जाएगा.
ये बहुत हृदयविदारक...; केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "ये बहुत हृदयविदारक घटना है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमारे बीच नहीं रहे. वे बहुत सुलझे हुए राजनेता थे... उनकी नीतियों का लाभ देश को मिल रहा है और आगे भी लगातार मिलता रहेगा. उनके निधन से एक राजनीतिक क्षति हुई है. मैं उनको अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."
मनमोहन सिंह पर किसी का एक रुपया भी नहीं था कर्ज, पढ़ें आखिर अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए पूर्व पीएम
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे हैं.डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. साथ ही तमाम सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. डॉ. मनमोहन सिंह ने बतौर आर्थिक सलाहाकार पहले देश की सेवा की और इसके बाद वह देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री भी बने.
मुश्किलों भरे बचपन से लेकर देश को नई ऊंचाइयां दिलाने तक, ऐसा रहा डॉ. मनमोहन सिंह का सफर
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार रात को दिल्ली में निधन हो गया. वह 92 साल के थे. उन्हें गुरुवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां बाद में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. साथ ही तमाम सरकारी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है. आज हम आपको डॉ. मनमोहन सिंह के सियासी सफर और उनके कुछ बड़े फैसलों से रूबरू कराने जा रहे हैं.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर फिल्मी सितारों ने जताया दुख
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने शोक जताया. सनी देओल, कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, मेगा स्टार चिरंजीवी समेत अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मनमोहन सिंह के निधन से आहत अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर लिखा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से दुखी हूं. एक राजनेता जिसका हमारे देश के विकास के हर पहलू में योगदान रहा, हमेशा याद रखा जाएगा, उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना."
इतना ईमानदार नेता मिलना मुश्किल...; पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा, "यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इतना ईमानदार नेता मिलना मुश्किल है. मैं उनकी कैबिनेट में मंत्री था. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले. उनके कार्यकाल में देश ने तरक्की की."
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर आरएसएस ने क्या कहा
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर आरएसएस ने भी दुख जताया है. आरएसएस की तरफ से जारी बयान में मोहन भागवत और दत्तात्रय होसबळे ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और देश के वरिष्ठ नेता डॉ. सरदार मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश बेहद दुखी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनके परिवार और अनगिनत प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. डॉ. मनमोहन सिंह एक साधारण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए. जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ. सिंह का भारत के लिए योगदान हमेशा याद किया जाएगा. हम ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं.
Live Updates: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया. पूर्व प्रधानमंत्री का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. भारत सरकार ने आज के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
देश के लिए बहुत बड़ी क्षति...; पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "यह देश और कांग्रेस के लिए बहुत दुखद दिन है... वह इस देश के प्रशासकों में से एक थे... जहां तक कांग्रेस का सवाल है, हमने अपने महान नेताओं में से एक को खो दिया... 10 साल तक प्रधानमंत्री और 5 साल तक वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सुशासन का प्रदर्शन किया... यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है..."
पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह के घर बाहर कड़ी सुरक्षा
पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह के घर बाहर सुरक्षा बंदोबस्त बेहद कड़े किए गए हैं. अभी पुलिस की सुरक्षा लगातार बढाई जा रही है. पूर्व पीएम के आवास पर देशभर के दिग्गज नेता उनको नमन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
केरल सरकार ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाने का निर्देश
केरल सरकार ने जिला कलेक्टरों को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाने का निर्देश दिया है. भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. राजकीय सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मनमोहन सिंह के सम्मान में भारतीय खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधी
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरे. भारत के आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में बृहस्पतिवार रात को दिल्ली में निधन हो गया. वह 2004-14 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री थे. उन्हें 1991 में भारत के आर्थिक उदारीकरण के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय टीम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की याद में सम्मान के तौर पर बांह पर काली पट्टी बांध रही है.’’ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत छह विकेट पर 311 रन से आगे से की है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास लाया गया, लोग कर सकेंगे आखिरी दर्शन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार देर रात दिल्ली में एम्स से मोतीलाल नेहरू मार्ग के उनके आवास पर पहुंचा. उसे जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
VIDEO: जब मनमोहन सिंह ने India को 1991 के Economic Crisis से बाहर निकाला
VIDEO: मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुन कैमरे पर रोने लगा समर्थक
Video : मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुन कैमरे पर रोने लगा समर्थक
आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन ने नए आर्थिक दौर को भी राह दिखाई
अपने आर्थिक सुधारों के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने वाले पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. जब सिंह ने 1991 में पी वी नरसिम्ह राव की सरकार में वित्त मंत्रालय की बागडोर संभाली थी, तब भारत का राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 8.5 प्रतिशत के करीब था, भुगतान संतुलन घाटा बहुत बड़ा था और चालू खाता घाटा भी जीडीपी के 3.5 प्रतिशत के आसपास था.
#WATCH बेलगावी, कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, "यह भारत के लिए बहुत बड़ी क्षति है..हम सभी उन्हें याद करेंगे... हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2024
(वीडियो सोर्स: सेल्फ-मेड) pic.twitter.com/kqtavX50Bb
कांग्रेस के सभी कार्यक्रम 7 दिन के लिए रद्द
कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रमों को सात दिन के लिए रद्द कर दिया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के सम्मान में, स्थापना दिवस समारोह सहित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी आधिकारिक कार्यक्रम अगले सात दिन के लिए रद्द कर दिए गए हैं.’’ उन्होंने कहा कि इसमें सभी आंदोलनात्मक और संपर्क कार्यक्रम शामिल हैं. वेणुगोपाल ने बताया, ‘‘पार्टी के कार्यक्रम 3 जनवरी, 2025 को फिर से शुरू होंगे. शोक की इस अवधि के दौरान पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा.’’
हेमंत सोरेन ने क्या कहा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "आज देश ने अपना एक महान लाल खो दिया. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्वविख्यात अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है. विकासशील राजनीति और गवर्नेंस के पुरोधा आदरणीय मनमोहन सिंह ने निःस्वार्थ भाव के साथ देश और देशवासियों की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया था. आज मनमोहन सिंह हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके आदर्श और विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे."
केरल के सीएम ने दुख जताया
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और धर्मनिरपेक्षता तथा लोकतंत्र के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध एक प्रतिष्ठित राजनेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना."
राहुल गांधी ने जताया शोक
कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मनमोहन सिंह जी ने असीम बुद्धिमत्ता और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया. मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे.'
अमित शाह ने मनमोहन सिंह को लेकर ये कहा
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा है- 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें'.
उपराष्ट्रपति ने जताया दुख
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के आर्थिक परिदृश्य को बदलने वाले प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. पद्म विभूषण से सम्मानित और 1991 में भारत के आर्थिक उदारीकरण के वास्तुकार, उन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश को एक महत्वपूर्ण बदलाव के माध्यम से आगे बढ़ाया, जिससे विकास और समृद्धि के नए रास्ते खुले."