उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से NDTV का कॉन्क्लेव... 'उम्मीदों का प्रदेश, उत्तर प्रदेश' में मिलिए प्रदेश के जाने माने चेहरों से... राजनीति से लेकर खेल तक... लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दों से लेकर सिनेमा तक... आज NDTV उत्तर प्रदेश को लेकर दिन भर कॉन्क्लेव कर रहा है... इस कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश की चुनौतियों, उसकी उम्मीदों, उसके बदलावों पर भी बात हो रही है... इस कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के जाने माने नेताओं सहित अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं... इसीलिए अपडेट के लिए बने रहिए.. NDTV के कॉन्क्लेव, 'उम्मीदों का प्रदेश... उत्तर प्रदेश' के साथ...
UPDATE:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में NDTV का कॉन्क्लेव... 'उम्मीदों का प्रदेश, उत्तर प्रदेश' के दौरान भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारी विश्वसनीयता बहुत स्ट्रांग है.आज कांग्रेस के साथ क्राइसिस ऑफ क्रेडिबिलिटी है. उन्होंने कहा कि 70 सालों में आप कोई एक ऐसा मुद्दा नहीं बता सकते हैं, जिस पर हमने अपना स्टैंड बदला हो.
#NDTVUPConclave | "उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण राज्य है, 15 में से 9 प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से आए हैं"
- NDTV India (@ndtvindia) June 17, 2023
'उम्मीदों का प्रदेश- Uttar Pradesh' - NDTV कॉनक्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से खास बातचीत#NDTVExclusive @sanket @AnupriyaSPatel pic.twitter.com/yHwfg2RYsm
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को हराने वाली सभी पार्टियों को साथ आकर लड़ना चाहिए. पिछले चुनावों में हमने बड़ा दिल दिखाया है, जो दल जहां मजबूत हैं, वहां उसके तहत गठबंधन कर चुनाव लड़ा जा सकता है.
हमने अच्छा पुलिस का इंफ्रास्ट्रक्चर दिया. दूसरे देशों में जाकर देखा कि कैसी पुलिस व्यवस्था है. 1090 बनाया गया. सुप्रीम कोर्ट ने इसकी तारीफ की. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. इतनी लूट कभी नहीं हुई जितनी इस सरकार में है. केवल प्रचार करना सही नहीं है.- अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में एक भी जिला अस्पताल पिछले 6 सालों में नहीं बना है. इस सरकार ने घर-घर एंबुलेंस की सेवा बंद कर दी, जिससे काफी लोग परेशान हैं. अखिलेश यादव ने दावा किया कि यूपी सरकार में पिछले 6 सालों में कोई मंडी नहीं बनी है.