प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अगले तीन दिनों में मैं थाईलैंड और श्रीलंका का दौरा करूंगा और इन देशों तथा बिम्सटेक देशों के साथ भारत के सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा".
ट्रैक्टर-ट्रॉली टक्कर में 18 लोग घायल
इटावा जिले में नवरात्रि के मौके पर ब्राह्मणी देवी के मंदिर में दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जिससे 18 लोग घायल हो गये. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि घटना बुधवार शाम बलरई थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव के पास की है. उन्होंने बताया कि आगरा जिले के चित्राहट क्षेत्र से 35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर इटावा जिले में ब्राह्मणी देवी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे और वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ.
थाइलैंड के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा के लिए थाइलैंड रवाना हो गए हैं. इस दौरान वह थाइलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इस सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमा और भूटान के नेता शिरकत करेंगे. मोदी का थाइलैंड में भारतीय समुदाय द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. वह ‘गवर्नमेंट हाउस' में शिनावात्रा से मिलेंगे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा.
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में मोदी की भेंट नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और म्यांमा के सैन्य जुंटा नेता मिन आंग ह्लाइंग सहित अन्य नेताओं से होगी.
वक्फ बिल पर JPC में व्यापक चर्चा हुई: रिजीजू
रिजीजू ने राज्यसभा में कहा कि वक्फ बिल पर JPC में व्यापक चर्चा हुई. 1 करोड़ से ज्यादा सुझाव मिले.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, दोपहर 1 बजे पेश होगा वक्फ विधेयक
राज्यसभा की कार्यवाही आज शुरू हो गई है. लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में वक्फ विधेयक दोपहर 1 बजे पेश किया जाएगा.
बैंकॉक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
#WATCH प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक पहुंचे। pic.twitter.com/22W85g5LaI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
'तुम्हें डिजिटल अरेस्ट कर देंगे', रिटायर्ड कर्नल ने गवाएं 3.5 करोड़, कहीं आप भी न फंस जाए इस जाल में
चंडीगढ़ में सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर उनसे लगभग 3.5 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है. चंडीगढ़ की एसपी गीतांजलि खंडेलवाल ने बताया कि यह एक डिजिटल अरेस्ट का मामला है, जिसमें पीड़ित कर्नल को बताया गया कि उनका बैंक खाता मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. इसके बाद एक कोर्ट का दृश्य उन्हें ऑनलाइन दिखाया गया, जिसमें एक जज और पुलिस अधिकारी थे. इस दौरान उन्हें यह धमकी दी गई कि अगर वे तुरंत पेमेंट नहीं करते हैं, तो उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जाएगा.
ट्रंप के टैरिफ ऐलान से शेयर बाजार में हाहाकार! सेंसेक्स-निफ्टी क्रैश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान के बाद दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मच गया है. एशियाई बाजारों से लेकर अमेरिकी स्टॉक मार्केट तक, हर जगह गिरावट देखने को मिल रही है. इस फैसले का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा, जहां सेंसेक्स और निफ्टी ने भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की.
ट्रंप के टैरिफ फैसले से दुनिया भर के बाजारों में भूचाल! अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भारी गिरावट
डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान के बाद दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. एशियाई बाजारों से लेकर अमेरिकी बाजार तक हर जगह हलचल मच गई. टोक्यो के निक्केई 225 इंडेक्स में 3.4% की गिरावट दर्ज की गई, हालांकि बाद में यह थोड़ा संभला और 2.9% की गिरावट के साथ 34,699.52 पर पहुंचा. साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी शुरुआती ट्रेडिंग में 1.9% गिरकर 2,459.30 पर आ गया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 1.8% की गिरावट के साथ 7,793.10 पर बंद हुआ.
1 घंटे तक तट पर रहा, बजाई सीटी: अंडमान के नॉर्थ सेंटिनल द्वीप में घुसा अमेरिकी नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में एक अमेरिकी नागरिक को उत्तरी सेंटिनल द्वीप के निषिद्ध जनजातीय आरक्षित क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 31 मार्च को अपराध जांच विभाग (सीआईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए मिखाइलो विक्टरोविच पोल्याकोव (24) ने कथित तौर पर बिना किसी अनुमति के उत्तरी सेंटिनल द्वीप में प्रवेश किया था. अधिकारियों के अनुसार, वह 26 मार्च को पोर्ट ब्लेयर पहुंचा और कुर्मा डेरा समुद्र तट से उत्तरी सेंटिनल द्वीप पहुंच गया.
वक्फ संशोधन बिल पारित होने पर चिराग से लेकर इमरान मसूद तक किस नेता क्या कहा, जानें
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद भारतीय राजनीति में एक नया सियासी तूफान खड़ा हो गया है. इस बिल को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और नोकझोंक का दौर शुरू हो गया है. जहां सत्तारूढ़ एनडीए इसे ऐतिहासिक कदम बता रही है, वहीं विपक्ष ने इसे संविधान विरोधी और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करार दिया है. वक्फ बिल को लेकर एनडीए और विपक्षी सांसदों के बीज जोरदार बहस देखने को मिली.
प्रधानमंत्री मोदी का थाइलैंड दौरा
प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां समूह द्वारा ‘बैंकॉक विजन 2030’ को स्वीकार किए जाने की संभावना है. थाईलैंड सरकार में विदेश मामलों की स्थायी सचिव एक्सिरी पिंटारुची ने कहा कि ‘सक्रिय, लचीला और खुला बिम्सटेक’ विषय, इस क्षेत्रीय समूह की थाईलैंड की अध्यक्षता का मुख्य आकर्षण है.