विज्ञापन
3 hours ago
सोमनाथ:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. 10 जनवरी की रात पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर पहुंचे और ओंकार मंत्र के जाप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित भव्य ड्रोन शो भी देखा. आज यानी 11 जनवरी को प्रधानमंत्री ने शौर्य यात्रा में हिस्सा लिया. यह यात्रा उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गयी जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. यात्रा के बाद पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा की. पूजा के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सोमनाथ का इतिहास विनाश और पराजय का इतिहास नहीं है, यह विजय और पुनर्निमाण का है. 

यह आयोजन महमूद गजनी के सोमनाथ मंदिर पर हमले के 1,000 साल पूरे होने के अवसर पर किया जा रहा है. गौरतलब है कि पिछली शताब्दियों में सोमनाथ मंदिर को कई बार नष्ट करने के प्रयास हुए, लेकिन आज भी यह मंदिर आस्था और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बना हुआ है. ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' उन वीरों की याद में है जिन्होंने मंदिर की रक्षा के लिए बलिदान दिया और भारतीय सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखा.

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को राजकोट भी जाएंगे, जहां वह कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए आयोजित ‘वाइब्रेंट गुजरात' क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. दोपहर करीब 1:30 बजे पीएम मोदी सम्मेलन में लगाए गए व्यापार मेले और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. राज्य सरकार और आयोजन समिति के अनुसार, इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देना है, बल्कि गुजरात के विकास और निवेश को भी बढ़ावा देना है. प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-: मोदी, शाह, नितिन नबीन... 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' को लेकर मंदिरों में BJP की टॉप लीडरशिप

LIVE  UPDATES:

PM मोदी शौर्य यात्रा जुलूस के दौरान सोमनाथ मंदिर में

सोमनाथ पर हमला धन-संपत्ति के लिए नहीं था: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यदि सोमनाथ पर हमला धन-संपत्ति के लिए किया गया होता, तो पहला हमला ही काफी था लेकिन इस पर बार-बार हमले किए गए और इसके देवता का अपमान किया गया. 

सोमनाथ का इतिहास विनाश और पराजय का इतिहास नहीं है:PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सोमनाथ का इतिहास विनाश और पराजय का इतिहास नहीं है, यह विजय और पुनर्निमाण का है. हमारे पूर्वजों के पराक्रम का है, हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान का है. आक्रांता आते रहे लेकिन हर युग में सोमनाथ पुन: स्थापित होता रहा, इतनी सदियों का संघर्ष, इतना महान धैर्य, सृजन और पुनर्निमाण का यह जीवट, दुनिया के इतिहास में ऐसा उदाहरण मिलना मुश्किल है. 

यहां का कण-कण वीरता और साहस का साक्षी है:PM मोदी

सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो बार-बार मन में प्रश्न आ रहा है कि ठीक 1000 वर्ष पहले, ठीक इसी जगह पर क्या माहौल रहा होगा?... अपनी आस्था, अपने विश्वास, अपने महादेव के लिए  हमारे पुरखों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. 1000 साल पहले वह आक्रंता सोच रहे थे कि हमें जीत लिया कि आज 1000 साल बाद भी सोमनाथ महादेव के मंदिर पर फहरा रही ध्वजा पूरी सृष्टि का आह्वान कर रही है कि हिंदुस्तान की शक्ति क्या है, उसका सामर्थ्य क्या है... यहां का कण-कण वीरता और साहस का साक्षी है..."

इस आयोजन में गर्व, गरिमा, गौरव है: PM मोदी

इस आयोजन में गर्व, गरिमा, गौरव है. इसमें गरिमा का ज्ञान, वैभव की विरासत, अध्यात्म की अनुभूति है. इसमें अनुभव है, आनंद है, आत्मीयता है और सबसे बढ़कर महादेव का आशीर्वाद है.

यह समय अद्भुत है, यह वातावरण अद्भुत है, यह उत्सव अद्भुत है: PM मोदी

सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह समय अद्भुत है, यह वातावरण अद्भुत है, यह उत्सव अद्भुत है. एक ओर स्वयं महादेव दूसरी ओर समुद्र की विशाल लहरें, सूर्य की किरणें, मंत्रों की यह गूंज, आस्था का यह उफान और इस दिव्य वातावरण में भगवान सोमनाथ के आप सब भक्तों की उपस्थिति यह इस अवसर को दिव्य, भव्य बना रही है. मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में मुझे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में सक्रिय सेवा का अवसर मिला है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतीकात्मक जुलूस 'शौर्य यात्रा' का नेतृत्व किया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी इस मौके पर मौजूद थे.  शौर्य यात्रा साहस, बलिदान और उस अदम्य भावना का प्रतीक है जिसने सदियों की कठिनाइयों के बावजूद सोमनाथ को संरक्षित रखा. 

पीएम मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, आज सोमनाथ में ‘स्वाभिमान पर्व’ और शौर्य यात्रा में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की शाम को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की.  साथ ही उन्होंने ओंकार मंत्र का जाप किया. श्री सोमनाथ ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक में मंदिर परिसर के इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन, तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में सुधार और सोमनाथ को और अधिक आकर्षक तीर्थस्थल बनाने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. 

सोमनाथ में बोले लोग, प्रधानमंत्री मोदी को देखकर बहुत खुशी हुई

पीएम मोदी ने शनिवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत आयोजित ड्रोन शो में शिरकत की. इस दौरान उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे. लोगों ने पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए घंटों का इंतजार किया. जब पीएम मोदी की एक झलक मिली तो लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

कुछ लोगों ने आईएएनएस के साथ बातचीत में अपने अनुभव को साझा किया.  प्रधानमंत्री मोदी को देखने के बाद एक महिला ने उत्साहित होकर कहा कि मैं यहां सोमनाथ में पीएम मोदी के दर्शन करने आई हूं, और मुझे यह मौका मिलने पर बहुत अच्छा लग रहा है। हम रोज सोमनाथ आते हैं, लेकिन आज सोमनाथ में पीएम मोदी को देखकर हम बहुत खुश हैं. 

पीएम मोदी ने देखा भव्य ड्रोन शो, आस्था और टेक्नोलॉजी के तालमेल को देख हुए मंत्रमुग्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ में आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल हुए. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद 'ओम' जाप में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने एक ड्रोन शो भी देखा. इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इस अद्भुत ड्रोन शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया. 

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ड्रोन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गुजरात के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ ड्रोन शो देखते नजर आ रहे हैं.  तस्वीरों को शेयर कर पीएम मोदी ने लिखा है कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला. इस अद्भुत शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com