विज्ञापन
10 days ago
नई दिल्ली:

बारिश ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Rain) समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला दिया है. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को तड़के जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 24 घंटे के बाद फिर से बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. वहीं कोहरे की वजह से आज फिर ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. आस्था के सबसे बड़े संगम यानि महाकुंभ में तीर्थयात्रियों का  बड़ा हुजूम पहुंच रहा है. महाकुंभ में अगर किसी तीर्थयात्री का कोई सामान खो जाता है तो वो मिलना पहले से आसान हो जाएगा, इसके लिए प्रशासन ने एआई बेस्ड खोया और पाया सेंटर स्टेबलिश किया है.

केरल : भरतपुझा नदी में एक ही परिवार के चार सदस्य डूबे

केरल के चेरुथुरुथी में भरतपुझा नदी में बृहस्पतिवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कबीर (47), उसकी पत्नी शाहिना (35), उनकी बेटी सेरा फातिमा (10) और शाहिना के भतीजे फुवाद सानिन (12) के रूप में हुई है। सभी चेरुथुरुथी के रहने वाले थे.

एमपी : पतंग के मांझे से 20 वर्षीय छात्र की मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर में मकर संक्रांति पर्व पर पतंग के मांझे से गला कटने के कारण 20 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में कथित लापरवाही के लिए पुलिस के एक निरीक्षक को 5,000 रुपये के जुर्माने से दंडित करने की सिफारिश की गई. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो अन्य पुलिसकर्मियों पर 1,000-1,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार हिमांशु सोलंकी (20) का गला 14 जनवरी (मंगलवार) की शाम पतंग के मांझे से कट गया था और ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई थी.

दिल्ली चुनाव: MCD ने वोटिंग % बढ़ाने के लिए छूट की घोषणा की

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए करोल बाग और रोहिणी जोन में अभिनव पहल शुरू की है. दोनों जोन ने मतदाताओं के लिए विशेष छूट की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है. करोल बाग जोन में 500 से अधिक अतिथिगृह, 30 रेस्तरां और 32 मिठाई की दुकानों ने 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट' शुरू की है. इसके तहत वोट डालने वालों को 15 से 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

भारत ने हमास-इजरायल सीजफायर का किया स्वागत

भारत ने गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए इजराइल और हमास के बीच हुए समझौते का स्वागत किया. अमेरिका और मध्यस्थता कर रहे कतर ने कहा है कि इजराइल और हमास एक समझौते पर सहमत हो गए हैं. भारत ने अपनी प्रतिक्रिया में उम्मीद जताई कि इस समझौते से गाजा के लोगों तक मानवीय सहायता की सतत आपूर्ति सुरक्षित तरीके से हो सकेगी। विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम बंधकों की रिहाई और गाजा में संघर्ष विराम के लिए समझौते की घोषणा का स्वागत करते हैं. हमने सभी बंधकों की रिहाई, संघर्ष विराम और संवाद के मार्ग पर लौटने तथा कूटनीति का लगातार आह्वान किया."

सैफ अली पर हमला : हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई गईं

अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावर को पकड़ने के मुंबई पुलिस की कोशिशें तेज हो गई हैं. मुंबई पुलिस ने अब और 5 टीमों का गठन किया है. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए अब तक 20 टीमें बनाई गई हैं.

यूपी : नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के दोषी को 10 वर्ष कैद की सजा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की एक विशेष अदालत ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए बृहस्पतिवार को 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई. शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार अरोड़ा ने बताया कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अदालत की विशेष न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने अमित नाम के व्यक्ति को नाबालिग लड़की के अपहरण और उससे दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई तथा उस पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

पेन और पेपर मोड में होगी नीट-यूजी 2025 की प्रवेश परीक्षा : NTA

एनटीए ने नीट-यूजी 2025 परीक्षा मोड को लेकर गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया. एनटीए की ओर से नोटिस जारी कर बताया गया है कि नीट-यूजी 2025 की प्रवेश परीक्षा पेन और पेपर मोड (ओएमआर आधारित) में एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के आदेशानुसार, नीट (यूजी) परीक्षा का उद्देश्य सभी मेडिकल संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा के लिए एक समान प्रवेश परीक्षा आयोजित करना है.

पंजाब के होशियारपुर में कार और ट्रक की टक्कर, परिवार के तीन लोगों की मौत

पंजाब के होशियारपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, ऑल्टो कार में सवार परिवार के तीन लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे. रास्ते में उनकी कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हादसा नूरपुर जट्टा गांव के पास नहर के नजदीक हुआ. घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से हताहतों को गाड़ी से बाहर निकाला.

PM मोदी शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 230 से अधिक जिलों के 50,000 से अधिक गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ ने कहा कि स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री द्वारा सर्वेक्षण के लिए नवीनतम ड्रोन तकनीक के माध्यम से गांवों में बसे हुए घरों के स्वामित्व वाले परिवारों को 'अधिकारों का रिकॉर्ड' प्रदान करके ग्रामीण भारत की आर्थिक प्रगति को बढ़ाने की दृष्टि से शुरू की गई थी.

अशोक चंद्रा ने PNB के MD का पदभार संभाला, बिनोद कुमार इंडियन बैंक के प्रमुख बने

अशोक चंद्रा ने बृहस्पतिवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया। वहीं, बिनोद कुमार ने इंडियन बैंक के सीईओ और एमडी का कार्यभार संभाल लिया. इन दोनों की नियुक्तियों के बारे में सरकार ने अधिसूचना जारी की है. केनरा बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक चंद्रा ने पीएनबी के एमडी और सीईओ के रूप में अतुल कुमार गोयल का स्थान लिया है. वहीं, पीएनबी के पूर्व कार्यकारी निदेशक बिनोद कुमार को चेन्नई स्थित इंडियन बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया. बिनोद कुमार ने एस एल जैन का स्थान लिया, जो पिछले महीने इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

यूपी : घर में मिले मां-बेटी के खून से लथपथ शव

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बृहस्पतिवार को पुलिस ने एक मकान में मां-बेटी के खून से लथपथ शव बरामद किये. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मलीहाबाद क्षेत्र के ईसापुर गांव में रहने वाली गीता (24) और उसकी बेटी दीपिका (छह वर्ष) की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि महिला का पति प्रकाश कन्नौजिया मुंबई में कपड़ों की धुलाई का काम करता है और शुरुआती जांच में सामने आया कि यह मामला रंजिश का है.

दिल्ली-NCR से हटाया गया ग्रैप-4

दिल्ली-NCR में बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया. हवा सुधरते ही ग्रैप-4 को हटा दिया गया. ग्रैप-4 बुधवार को लगाया गया था.

पटना HC से प्रशांत किशोर को झटका, BPSC के नतीजों पर रोक से इनकार

प्रशांत किशोर को पटना हाईकोर्ट से झटका लगा है. हाईकोर्ट ने बीपीएससी एग्जाम के नतीजों पर रोक लगाने से मना कर दिया. छात्रों के प्रदर्शन के बीच प्रशांत किशोर ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके रिजल्ट जारी करने पर रोक लगाने की अपील की थी. 

राजस्थान: रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य की पत्नी इटली से गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) ने इंटरपोल के साथ मिलकर रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य अमरजीत बिश्नोई की पत्नी सुधा कंवर (26) को बुधवार को इटली के ट्रेपानी शहर से गिरफ्तार किया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गैंगस्टर रोधी कार्य बल) दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई तथा सुधा कंवर का गिरोह धनी व्यापारियों को धमकी भरे कॉल कर जबरन वसूली करता है और वसूली के रुपये न मिलने पर गिरोह के सदस्य व्यक्ति व उसके परिवार पर गोलीबारी तक करते हैं. उन्होंने बताया कि अमरजीत को एजीटीएफ की सूचना पर पिछले साल आठ जुलाई को इटली में स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है.

बिहार : प्रशांत किशोर ने तोड़ा अनशन, गंगा में लगाई डुबकी

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को अपना अनशन तोड़ दिया। वह दो जनवरी को गांधी मैदान पर अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे. गुरुवार को प्रशांत किशोर गंगा नदी के एलसीटी घाट स्थित जन सुराज आश्रम पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाई, फिर केला खाकर आमरण अनशन खत्म किया.

चीनी नौसेना का पीस आर्क 'हार्मनी मिशन-2024' सफलतापूर्वक पूरा कर लौटा

चीनी नौसेना का अस्पताल जहाज "पीस आर्क" ने "हार्मनी मिशन-2024" मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया और गुरुवार को दक्षिण पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के चोशान शहर स्थित सैन्य बंदरगाह पर वापस लौट आया. 16 जून 2024 से अब तक, पीस आर्क ने सेशेल्स, तंजानिया, मेडागास्कर, मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, अंगोला, कांगो (ब्राज़ाविल), गैबॉन, कैमरून, बेनिन, मॉरिटानिया, जिबूती और श्रीलंका सहित 13 देशों का दौरा किया है और मानवीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान की हैं.

ताज से महाकुम्भ तक भक्ति में मिठास भरता आगरा का पेठा

उत्तर प्रदेश के आगरा का विश्व प्रसिद्ध पेठा अब प्रयागराज के महाकुम्भ में भी मिठास भर रहा है. आगरा से 501 किलोग्राम पेठा महाकुम्भ भेजा गया है, जहां इसे लाखों श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. एक बयान के मुताबिक, आमतौर पर पेठे की केवल एक या दो किस्मों की ही मांग होती है लेकिन महाकुम्भ के लिए 21 जायकों की एक प्रभावशाली श्रृंखला विशेष रूप से तैयार की गई है. इन किस्मों में पान पेठा, केसर पेठा और सफेद पेठा जैसे पसंदीदा पेटा शामिल हैं, साथ ही बर्फी पेठा, बटर बर्फी पेठा, चॉकलेट, संतरा और स्ट्रॉबेरी जैसे अनोखे जायके भी शामिल हैं.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि होंगे : विदेश मंत्रालय

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि होंगे. विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सुबियांतो राष्ट्रपति के तौर पर 25 से 26 जनवरी तक भारत की अपनी पहली यात्रा पर होंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि एक व्यापक रणनीतिक साझेदार के रूप में इंडोनेशिया, भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ और हिंद-प्रशांत के उसकी दृष्टि का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. विदेश मंत्रालय ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर इंडोनेशिया गणराज्य के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो 25-26 जनवरी के दौरान भारत की राजकीय यात्रा करेंगे."

मुंबई को असुरक्षित बताना गलत : सैफ अली पर हमले के बाद CM देवेंद्र फडणवीस

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई देश का सबसे सुरक्षित महानगर; घटना गंभीर लेकिन शहर को असुरक्षित बताना गलत. घटना को गंभीरता से लिया जाना चाहिए, सरकार मुंबई को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाएगी.

सीजफायर के बाद इजरायल का फिर गाजा पर हमला, 32 की मौत

इजरायल और हमास में सीजफायर पर रजामंदी के बाद एक बार फिर गाजा पर इजरायली सेना ने हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में 32 लोगों की मौत हो गई है.

दिल्ली चुनाव : BJP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की दी है. इस लिस्ट में 9 नाम शामिल हैं. भाजपा ने अब तक 68 उम्मीदवार घोषित किए. संभावना है कि बाकी दो सीटें सहयोगी दलों को दी जाएगी

ग्रेटर कैलाश सीट से शिखा राय

बवाना सीट से रवींद्र कुमार

दिल्ली कैंट सीट से भुवन तंवर

वजीरपुर सीट से पूनम शर्मा

संगम विहार सीट से चंदन कुमार चौधरी

त्रिलोकपुरी सीट से रविकांत उज्जैन

शाहदरा सीट से संजय गोयल

बाबरपुर सीट से अनिल वशिष्ठ

गोकलपुर सीट से प्रवीण निमेष

1 जनवरी 2026 से बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन

1 जनवरी 2026 से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन में बढ़ोतरी की संभावना. पीएम मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 तक है. लेकिन पीएम मोदी ने तय किया कि 8वें आयोग का गठन पहले ही कर दिया जाए ताकि रिपोर्ट समय से आ सके.

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा वायुसेना का दम

गणतंत्र दिवस (Independence Day) के मौके पर कर्तव्य पथ में होने वाली परेड में वायुसेना अपना करतब दिखाएगी. परेड और फ्लाई पास्ट को लेकर वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर जयदीप सिंह ने बताया कि इस बार परेड में (Independence Day Parade) कुल 40 एयर क्राफ्ट हिस्सा लेंगे. सुखोई और रफाल जैसे लड़ाकू विमान परेड का हिस्सा होंगे. परेड में जगुवार और मिग 29 भी दमदख दिखाएंगे.

AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने अपना नामांकन दाखिल किया

दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था 21 जनवरी से फिर शुरू करेगा दिल्ली मार्च

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बृहस्पतिवार को कहा कि 101 किसानों का एक समूह 21 जनवरी को शंभू सीमा बिंदु से दिल्ली के लिए अपना मार्च फिर से शुरू करेगा ताकि सरकार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित उनकी मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाया जा सके. इससे पहले 101 किसानों के जत्थे ने पिछले साल छह दिसंबर, आठ दिसंबर और 14 दिसंबर को शंभू सीमा से पैदल दिल्ली की ओर जाने के तीन प्रयास किए थे. उन्हें हरियाणा में सुरक्षा कर्मियों द्वारा आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई थी.

दिल्ली चुनाव 2025 : कांग्रेस की पांचवी लिस्ट जारी

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सुरेश वाटी चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है. इस लिस्ट के साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.

बेलगावी में कांग्रेस की 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली अब 21 जनवरी को

कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली अब 21 जनवरी को होगी. पिछले महीने इस सभा को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया था. 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान का समापन 27 जनवरी को मध्य प्रदेश के महू में एक जनसभा के साथ होगा। महू बाबासाहेब आंबेडकर का जन्मस्थान है.

चुनाव प्रचार में AI के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने एडवाइजरी जारी की

  • चुनाव प्रचार में AI के बढ़ते इस्तेमाल और मतदाताओं को प्रभावित करने की इसकी क्षमता के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को राजनीतिक दलों को एडवाइजरी जारी कर एआई से तैयार सामग्री के उपयोग में पारदर्शिता और जवाबदेही का ध्यान रखने को कहा.
  • एडवाइजरी में सामग्री के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कुछ मानदंड पेश किए गए हैं, जिनमें राजनीतिक दलों को एआई प्रौद्योगिकियों द्वारा उत्पन्न या परिवर्तित किसी भी इमेज, वीडियो, ऑडियो या अन्य सामग्री को ‘एआई से तैयार/ डिजिटल रूप से संवर्धित/ कृत्रिम सामग्री’ के रूप में चिह्नित करना होगा.
  • एडवाइजरी के अनुसार, राजनीतिक दलों को प्रचार विज्ञापनों या प्रचार सामग्री के प्रसार के दौरान ‘अस्वीकरण’ (डिस्क्लेमर) भी शामिल करना होगा.

महाकुंभ 2025 : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के शिविर में 33 दिन तक लगातार अखंड रुद्री पाठ का जाप

  1. संगम नगरी प्रयागराज में सनातन धर्म के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन 'महाकुंभ-2025' बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। महाकुंभ क्षेत्र में 'दिव्य ज्योति जागृति संस्थान' की नौ एकड़ में बसा शिविर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. महाकुंभ नगर के सेक्टर 9 गंगेश्वर बजरंगदास चौराहे स्थित इस शिविर में तमाम तरह के विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
  2. यहां पर 33 दिनों के चलने वाले विभिन्न आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच तैयार किया गया है, जिसमें सनातन परंपराओं को आधुनिकता के साथ मानचित्रित किया जा रहा है. इसी क्रम में कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्म ज्ञानी वेद पंडितों के नेतृत्व में 33 दिनों तक अखंड रुद्री पाठ और ब्रह्म ज्ञान ध्यान किया जा रहा है.

बीजेपी की लहर चल रही है...; दिल्ली चुनाव पर बोले अनुराग ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "दिल्ली की जनता बीजेपी के पक्ष में सड़कों पर निकली है. दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनाएंगे और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे, दिल्ली की यमुना को साफ करके दिखाएंगे…बीजेपी की लहर चल रही है..."

सारा और इब्राहिम लीलावती अस्पताल पहुंचें

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनके पिता और अभिनेता सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में घुसपैठिए द्वारा हमला किए जाने के बाद भर्ती कराया गया है.

इसरो की कामयाबी पर पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा दो उपग्रहों की डॉकिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करके ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर अपनी शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "उपग्रहों की अंतरिक्ष डॉकिंग की सफलता के लिए इसरो के हमारे वैज्ञानिकों और पूरे अंतरिक्ष समुदाय को बधाई. यह आने वाले वर्षों में भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है."

बीजेपी नेता को थाने में पीटने के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी के नगर के झूंसी थाना में बीजेपी नेता मनोज पासी को बुरी तरह से पीटने के आरोप में डीसीपी (नगर) ने कार्रवाई करते हुए तीन दरोगा और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. डीसीपी (नगर) अभिषेक भारती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि झूंसी थाना में बुधवार को मनोज पासी नाम के व्यक्ति को पीटने का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में तीन दरोगा और एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

सैफ अली खान हमला मामला: फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद लीलावती अस्पताल पहुंचे

फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद मुंबई (Mumbai) के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल पहुंचे. अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को बांद्रा स्थित उनके घर में एक घुसपैठिये द्वारा हमला किए जाने के बाद यहां भर्ती कराया गया है.

सैफ अली खान पर हमला: आखिरकार 11वें फ्लोर पर कैसे पहुंचा हमलावर?

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच अब शुरू हो गई है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.पुलिस उन आरोपियों की पहचान करने में भी जुटी है जिन्होंने सैफ अली खान पर हमला किया है. इन सब के बीच अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर सैफ अली खान के घर पर ये हमला हुआ कैसे है.ये इसलिए भी क्यों कि सैफ अली खान का ये घर 11वें मंजिल पर है. ऐसे में 11वें मंजिल पर बैगर किसी रोकटोक के किसी के पहुंच पाना संभव नहीं है. 

इसरो ने ‘स्पेडेक्स मिशन’ के तहत उपग्रहों की ‘डॉकिंग’ सफलतापूर्वक की

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ (स्पेडेक्स) के तहत उपग्रहों की ‘डॉकिंग’ सफलतापूर्वक की. इसरो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत ने अंतरिक्ष इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। सुप्रभात भारत, इसरो के स्पेडेक्स मिशन ने ‘डॉकिंग’ में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. इस क्षण का गवाह बनकर गर्व महसूस हो रहा है.’’इससे पहले 12 जनवरी को इसरो ने उपग्रहों को ‘डॉक’ करने के परीक्षण के तहत दो अंतरिक्ष यान को तीन मीटर की दूरी पर लाकर और फिर सुरक्षित दूरी पर वापस भेजा था.

गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते की घोषणा का भारत ने स्वागत किया

गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते की घोषणा का भारत ने स्वागत किया है. भारत ने संघर्ष विराम समझौते पर कहा कि उम्मीद है कि इस समझौते से गाजा के लोगों तक मानवीय सहायता की सतत आपूर्ति सुरक्षित तरीके से हो सकेगी.

ISRO SpaDeX डॉकिंग मिशन : अंतरिक्ष यान डॉकिंग सफलतापूर्वक पूरी

ISRO SpaDeX डॉकिंग मिशन : अंतरिक्ष यान डॉकिंग सफलतापूर्वक पूरी हुई. यह इसरो के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. इसरो ने घोषणा की  है कि भारत अंतरिक्ष डॉकिंग में सफल होने वाला चौथा देश बन गया है.

Mahakumbh 2025 : 10 देशों का डेलिगेशन संगम में लगाएगा डुबकी

दस देशों का एक डेलिगेशन आज संगम में डुबकी लगा कर पुण्य का भागी बनेगा. यूपी सरकार ने अपने इन खास मेहमानों (Guest) के लिए खास इंतेजाम भी किया है. तैयारी अतिथि देवो भव की तर्ज़ पर है. दुनिया के कई देशों में महाकुंभ और उसमें जुटने वाले करोड़ों की भीड़ की चर्चा हो रही है. इसी सिलसिले में 10 देशों का 21 सदस्यीय दल प्रयागराज पहुंच चुका है. भारत  सरकार के विदेश मंत्रालय के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन  ने इन्हें आमंत्रित किया है. दस देशों के इन 21 मेहमानों के मेजबान यूपी सरकार बन गई है. 

सैफ अली खान हमले मामले में क्या अपडेट

अभिनेता सैफ अली खान पर एक घुसपैठिये द्वारा हमला किए जाने के बाद मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी उनके बांद्रा स्थित आवास पर जांच करने पहुंचे. मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए.  पुलिस ने बताया कि यह घटना सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर बुधवार देर रात में घटी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तमिलनाडु CM उदयनिधि स्टालिन ने जल्लीकट्टू कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कानुम पोंगल के अवसर पर मदुरै जिले के अलंगनल्लूर में जल्लीकट्टू कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई.

घर में घुसकर एक्टर सैफ अली खान पर हमला

मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला किया, अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बारे में पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है.

महाकुंभ के खोया पाया AI सेंटर किस तरह कर रहा लोगं की मदद

महाकुंभ खोया-पाया AI सेंटर के बारे में जानकारी साझा करते हुए अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने एएनआई को बताया, "एआई आधारित खोया-पाया सेंटर स्थापित किया गया है. यहां खोये हुए लोगों के लिए आवास, कपड़े और भोजन की व्यवस्था की जाती है... ऐसा एक भी मामला नहीं आया है जिसमें हम बच्चों या खोए हुए लोगों को उनके परिजनों से नहीं मिला पाए हों. कम्प्यूटरीकृत खोया-पाया केंद्र से हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है... अगर कोई ऐसा मामला है जिसमें हम किसी व्यक्ति को उसके परिजनों से नहीं मिला पाए हैं, तो प्रशासन अपने खर्च पर उसे उसके घर पहुंचाता है." 

महाकुंभ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई

45 दिवसीय महाकुंभ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में 6 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई थी.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का खोया हुआ सामान मिलना हुआ आसान

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के लिए देश विदेश के श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा लगा हुआ है. तीर्थयात्री यहां पर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे रहे हैं, अब तक महाकुंभ में कई करोड़ श्रद्धालु पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी पर स्नान कर चुके हैं. श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए प्रशासन ने कई खा बंदोबस्त किए हैं. लोगों के खोए हुए सामान को लौटाने के लिए यहां एक एआई बेस्ड सेंटर स्टेबलिश किया गया है.

दिल्ली-NCR में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है

दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई. बारिश के चलते ठंडी हवाओं में भी इजाफा हुआ है. अभी कुछ दिन पहले कोहरे के कारण दिल्लीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की ताज़ा बौछारें पड़ीं

वीडियो लोकेशन- पंडित पंत मार्ग और तालकटोरा रोड 

दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की ताज़ा बौछारें पड़ीं

वीडियो लोकेशन- डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल 

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.

वीडियो लोकेशन-  पंडित पंत मार्ग 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com