बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में पिछले साल दिसंबर में गुर्दे का प्रत्यारोपण करवाने के बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी लौटे. राजद अध्यक्ष बीमार थे और सिंगापुर में इलाज करवाने गए थे. वह शनिवार शाम को दिल्ली पहुंचे. उन्हें लेने उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती आईं, जो स्वयं राज्यसभा की सदस्य हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव कुछ दिनों तक मीसा भारती के घर पर ही रहेंगे.
दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लौटे। pic.twitter.com/gN9tdgeo3I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2023
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कल ट्वीट कर बताया था कि इलाज के बाद लालू यादव भारत रवाना होने वाले हैं. रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा, "आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा."
आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है.
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 10, 2023
11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं.
मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ..
अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा. pic.twitter.com/GcVNV1Emly
आपको बता दें कि 5 दिसंबर 2022 को सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता को किडनी डोनेट किया है. लालू की सात बेटियों और दो बेटों में रोहिणी दूसरे नंबर की बेटी हैं. लालू यादव को किडनी देने के बाद एनडीटीवी से बातचीत में रोहिणी ने कहा था, ''मैंने डिसाइड किया है कि मेरे मरने के बाद मेरे ऑर्गन डोनेट किए जाएं. डोनेशन बुरी बात नहीं है. आप मरने के बाद भी लोगों को जीवनदान देकर जा रहे हो.''
करबद्ध निवेदन है आप सबसे
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 11, 2023
बस इतनी विनती स्वीकार करें
एक बिटिया के तप को
ना जाने देना व्यर्थ कभी
मेरे पापा की सेहत का
ख्याल रखना आप लोग सभी..🙏🏻 pic.twitter.com/8zCaVHAioR
उन्होंने कहा कि, ''ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग होती है, मासूम बच्चों, बेटियों को मार देते हैं, अंग निकाल लेते हैं, बेच देते हैं. यह सब रुकना चाहिए. डोनेशन से बड़ा कोई पुण्य नहीं है. आप कितना भी पढ़ लीजिए अगर आप मां-बाप की सेवा नहीं करेंगे तो अच्छे नागरिक कैसे बनेंगे.'' लालू यादव के देश वापसी के बाद एकबार फिर वह राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं.
जान भी कम है उनके चरणों में
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 11, 2023
ईश्वर से भी ऊँचा दर्जा है
पापा का इस दुनिया में..🙏🏻 pic.twitter.com/SCD29CbPUV
यह भी पढ़ें-
एयर इंडिया ने 500 नए विमान खरीदने के लिए सौदा किया : रिपोर्ट
तुर्की-सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 24,000 के पार : बार-बार गलती मान रहे एर्दोगन, क्या है कारण?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं