विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2014

लालू यादव बेटी की शादी का शगुन लेकर पहुंचे मुलायम के घर

लालू यादव बेटी की शादी का शगुन लेकर पहुंचे मुलायम के घर
लालू यादव और शिवपाल यादव
लखनऊ:

राजनीतिक जगत के दो दिग्गज यादव परिवारों मुलायम और लालू के बीच रिश्तेदारी की खबरें अब मूर्त रूप लेने जा रही हैं।

केंद्र की मोदी सरकार से लोहा लेने के लिए हाथ मिलाने वाले लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव निजी जिंदगी में भी रिश्तेदार बनने जा रहे हैं। लालू की बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम के पोते तेज प्रताप सिंह से होने जा रही है।

लालू प्रसाद यादव आज शगुन लेकर लखनऊ पहुंचे, जहां मुलायम के छोटे भाई शिवपाल यादव ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को दिल्ली में भी एक भव्य समारोह होगा, जिसमें तेज प्रताप और राजलक्ष्मी की सगाई होगी।

 दो दशकों के राजनीतिक प्रवाह में बिखर गए 'जनता दल परिवार' को एक करने के लिए छह दलों द्वारा सपा मुखिया मुलायम को अपना नेता बनाने के बाद लालू अब मुलायम सिंह यादव परिवार के साथ अपने संबंधों को रिश्तेदारी में बदलने जा रहे हैं।

वर पक्ष की ओर से सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव तथा प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव एवं अन्य परिजन तथा रिश्तेदार उपस्थित रहेंगे। शगुन समारोह सपा मुखिया मुलायम सिंह के आवास पर होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, लालू-मुलायम समधी, लालू की बेटी की शादी, मुलायम के पोते की शादी, राजलक्ष्मी यादव, तेज प्रताप सिंह, Mulayam Singh Yadav, Lalu Prasad Yadav, Lalu-Mulayam Relatives, Lalu's Daughter Wedding, Mulayam's Grandson, Tej Pratap Singh, Raj Lak
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com