विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2019

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन को दी बधाई, BJP पर भी कसा तंज, कहा- अहंकार व पाखंड की राजनीति का अवसान तय है

झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-जेएमएम-राजद को मिला कर बनाए गए महागठबंधन ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. गठबंधन की जीत के बाद देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही है

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन को दी बधाई, BJP पर भी कसा तंज, कहा- अहंकार व पाखंड की राजनीति का अवसान तय है
लालू प्रसाद ने हेमंत सोरेन को दी बधाई
नई दिल्ली:

झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-जेएमएम-राजद महागठबंधन स्पष्ट बहुमत हासिल करने के साथ राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है. गठबंधन की जीत के बाद देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही है राष्ट्रीय जनता दल के लिए भी गठबंधन की जीत काफी अहम मानी जा रही है. हालांकि पार्टी को राज्य में मात्र एक सीट पर ही सफलता हाथ लगी है. गठबंधन की जीत के बाद लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर JMM नेता हेमंत सोरेन को बधाई दी है. लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट में लिखा  है कि प्रिय हेमंत! अनंत शुभकामनाएं. असीम आशीष..मनोकामना पूर्ण हुई. झारखंड की महान जनता ने सुनिश्चित कर दिया है कि अहंकार व पाखंड की राजनीति का हर जगह अवसान तय है. लगातार साझे संघर्ष के लिए कांग्रेस के साथियों का भी बहुत धन्यवाद.जोहार झारखंड. 

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक ट्वीट में हेमंत सोरेन की सराहना कि साथ ही झारखंड की जनता को भी धन्यवाद दिया. तेजस्वी यादव ने लिखा "आपने झारखंड में प्रचार वास्ते ख़ूब घुमवाया, हमने झारखंड के कण-कण को समझकर ही कहा था कि इनका ग़ुरूर खंड-खंड होगा. ख़ुशी है झारखंडवासी आसमानी बनावटी मुद्दों को दरकिनार कर दैनिक जीवन को प्रभावित करने वाले ज़मीनी मुद्दों पर अडिग रहे.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामलों में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं.हेमंत सोरेन ने जीत का श्रेय शिबू सोरेन के साथ-साथ लालू प्रसाद को भी दिया. बता दें कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामलों में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं.

VIDEO: गठबंधन में जाने से हुआ कांग्रेस-जेएमएम को फायदा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com