विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2023

लक्षद्वीप के MP फैजल ने SC में याचिका दाखिल कर अपनी लोकसभा सदस्यता बहाल करने की मांग की

30 जनवरी 2023 को सांसद मो. फैजल के हत्या के प्रयास की सजा पर केरल हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने को केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी.

लक्षद्वीप के MP फैजल ने SC में याचिका दाखिल कर अपनी लोकसभा सदस्यता बहाल करने की मांग की
लक्षद्वीप के सांसद मो. फैजल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
नई दिल्ली:

लक्षद्वीप के सांसद मो. फैजल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में अपनी लोकसभा सदस्यता बहाल करने की मांग की. फैजल को हत्या के प्रयास केस में 10 साल की सज़ा मिली थी, इसलिए उनको अयोग्य करार दिया गया था.  25 जनवरी को केरल हाईकोर्ट ने दोष स्थगित कर दिया, पर लोकसभा सचिवालय ने अयोग्यता का आदेश वापस नहीं लिया है.

इससे पहले 30 जनवरी 2023 को सांसद मो. फैजल के हत्या के प्रयास की सजा पर केरल हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने को केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि मामले की सुनवाई जल्द की जाए. SC ने कहा कि ये मामला बहुत अर्जेंट नहीं है, लिहाजा अगले हफ्ते मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-
"जो भी थोड़ा भरोसा था...": राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले-"...वह पहले..."
"BJP से लड़ने के लिए क्षेत्रीय दलों को कमान दे कांग्रेस" : CBI पूछताछ से निकलकर बोले तेजस्वी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com