राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है. देश के सबसे बड़े कोचिंग हब में छात्रों के आत्महत्या करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाला मोहम्मद जै़द, कोटा में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए नीट के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. वह कोटा के जवाहर नगर एरिया के एक होस्टल में ही रह रहा था.
जानकारी के मुताबिक ज़ैद नीट के सेकेंड अटेम्प्ट की तैयारी में लगा हुआ था. पुलिस ने छात्र के शव को रिकवर कर लिया है और परिजनों को मामले की खबर दे दी है. शव का पोस्टमार्टम, छात्र के परिवार के कोटा पहुंच जाने के बाद की जाएगी. हालांकि, पुलिस को अभी तक मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसकी मदद से उन्हें पता चल पाए कि आखिर ज़ैद ने किस वजह से ये कदम उठाया.
कोटा में सामने आया सुसाइड का यह मामला राजस्थान सरकार के लिए एक और झटका है. पिछले साल राजस्थान की शिक्षा नगरी में कम से कम 26 छात्रों की आत्महत्या से मौत हो गई थी.
बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राज्य स्तर पर कमेटी बनाकर गाइडलाइन जारी की थी. इतना ही नहीं हाल ही में केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों के कोचिंग सेंटर के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसमें 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं देने, छात्रों को स्ट्रेस फ्री रखने और फीस रिफंड प्रोसेस को आसान बनाने समेत कई दिशा निर्देश शामिल हैं.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं