कोलकाता के तंगरा इलाके में चमड़े के कारखाने में लगी आग 12 घंटे के बाद भी पूरी तरह से नहीं बुझी है. अब भी इलाके में चारों ओर धूआं फैला हुआ है और कारखाने के कुछ हिस्सों में आग सुलग रही है. हालांकि, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं. डिविजनल फायर ऑफिसर देबतनु घोष ने बताया कि आग पूरी तरह से नहीं बुझी है, क्योंकि गोदाम में कुछ अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ हैं और हम अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. आग बुझाने के दौरान दो दमकल कर्मी घायल हो गए हैं.
The fire continues to rage after 12 hours. Firefighters have extinguished the fire in some parts of the factory. pic.twitter.com/ca9b8H94d5
— ANI (@ANI) March 13, 2022
बता दें कि शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में चमड़े के एक कारखाने में भीषण आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को लगाया गया है. दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां इलाके में देर से पहुंची और इससे इमारत में आग फैल गई.
यह भी पढ़ें:
Ukraine में "जैविक हथियार" बनाने के मुद्दे पर Russia ने US को UNSC में घसीटा, आज होगी गंभीर आरोपों पर चर्चा
Ukraine से 6 शेर बच कर निकले, रास्ते में मिले रूसी टैंक, Night Club से निकला था एक Lion
Russia Ukraine War: यूक्रेन में मौत के मुंह से लौटे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं