विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2022

कोलकाता : 12 घंटे से धधक रही चमड़ा फैक्ट्री, आग पर नहीं हो सका काबू, हर तरफ धुआं; 2 दमकल कर्मी घायल

शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में चमड़े के एक कारखाने में भीषण आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को लगाया गया है. 

कोलकाता : 12 घंटे से धधक रही चमड़ा फैक्ट्री, आग पर नहीं हो सका काबू, हर तरफ धुआं; 2 दमकल कर्मी घायल
कारखाने में लगी आग 10 घंटे के बाद भी पूरी तरह से नहीं बुझी है
कोलकाता:

कोलकाता के तंगरा इलाके में चमड़े के कारखाने में लगी आग 12 घंटे के बाद भी पूरी तरह से नहीं बुझी है. अब भी इलाके में चारों ओर धूआं फैला हुआ है और कारखाने के कुछ हिस्सों में आग सुलग रही है. हालांकि, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं. डिविजनल फायर ऑफिसर देबतनु घोष ने बताया कि आग पूरी तरह से नहीं बुझी है, क्योंकि गोदाम में कुछ अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ हैं और हम अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. आग बुझाने के दौरान दो दमकल कर्मी घायल हो गए हैं. 

बता दें कि शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में चमड़े के एक कारखाने में भीषण आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को लगाया गया है. दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां इलाके में देर से पहुंची और इससे इमारत में आग फैल गई.

यह भी पढ़ें:
Ukraine में "जैविक हथियार" बनाने के मुद्दे पर Russia ने US को UNSC में घसीटा, आज होगी गंभीर आरोपों पर चर्चा
Ukraine से 6 शेर बच कर निकले, रास्ते में मिले रूसी टैंक, Night Club से निकला था एक Lion
Russia Ukraine War: यूक्रेन में मौत के मुंह से लौटे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com