विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2024

'Khelo India' के खिलाड़ियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब से सरकारी नौकरी के लिए होंगे योग्य

खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को यह घोषणा की है, जिसके मुताबिक अब खेलो इंडिया के खिलाड़ी सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे.

'Khelo India' के खिलाड़ियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब से सरकारी नौकरी के लिए होंगे योग्य
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारतीय खिलाड़ियों के लिए खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बड़ी घोषणा की है. अनुराग ठाकुर ने बुधवार को यह घोषणा की है, जिसके मुताबिक अब खेलो इंडिया के खिलाड़ी सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे. खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है. 

अपनी पोस्ट में अनुराग ठाकुर ने लिखा, "खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा... हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अनुरूप मजबूत स्पोर्ट्स ईकोसिस्टम के विजन के तहत जमीनी स्तर पर प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका देने और खेल को आकर्षक कैरियर विकल्प में बदलने के लिए खेलो इंडिया के खिलाड़ी अब सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे".

उन्होंने आगे लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और खेल विभाग, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने सरकारी नौकरी चाहने वाले खिलाड़ियों के लिए पात्रता मानदंड में प्रगतिशील संशोधन किया है". 

अनुराग ठाकुर ने लिखा, "यह अभूतपूर्व कदम अब Khelo India Games - युवा, यूनिवर्सिटी, पैरा और विंटर गेम्स से पदक विजेताओं के लिए सरकारी नौकरियों के लिए योग्य होने की पात्रता बढ़ाता है. इसके अलावा, विभिन्न खेलों में समावेशिता सुनिश्चित करने के लिए खेलों और आयोजनों को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है. ये संशोधित नियम भारत को एक खेल महाशक्ति बनाने में हमारे एथलीटों का समर्थन करने में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com