केरल के मंत्री साजी चेरियन (Saji Cheriyan) ने संविधान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘‘शोषण को माफ करता है'' और इसे इस तरह से लिखा गया है कि इसका इस्तेमाल देश के लोगों को ‘‘लूटने'' के लिए किया जा सके. इस बयान को लेकर वह राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सहित विभिन्न वर्गों के निशाने पर आ गए हैं. विपक्षी पार्टियों ने चेरियन के इस्तीफे की मांग की है. हालांकि बाद में केरल के मंत्री साजी चेरियन ने संविधान विरोधी अपनी टिप्पणी के लिये माफी मांगी. चेरियन ने कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया.गौरतलब है कि चेरियन ने दक्षिणी जिले के मल्लापल्ली में हाल ही में आयोजित हुए एक राजनीतिक कार्यक्रम में यह बयान दिया था. मंगलवार को क्षेत्रीय टेलीविजन चैनलों के इस भाषण को प्रसारित करने के बाद यह मुद्दा सामने आया.
Pathanamthitta, Kerala | Indian constitution can exploit people. British prepared it, Indians wrote it & implemented it. It's been 75 years. India wrote a beautiful constitution that can be used to loot: Kerala Minister Saji Cheriyan while giving keynote address in CPIM program pic.twitter.com/fqJjVIjMp6
— ANI (@ANI) July 5, 2022
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी कहते हैं कि हमारे पास एक बेहतरीन तरीके से लिखा संविधान है, लेकिन मैं कहूंगा कि संविधान इस तरह से लिखा गया है कि इसका इस्तेमाल देश के लोगों को लूटने के लिए किया जा सके.''राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन सहित कई लोगों ने चेरियन के इस बयान की आलोचना की है. इस बीच, माकपा ने संविधान की कड़ी आलोचना को लेकर केरल के मंत्री के इस्तीफे की विपक्ष की मांग खारिज करते हुए इसे महज जबान फिसलना बताया है.
* कैबिनेट में रहेंगे या जाएंगे मोदी सरकार के दो मंत्री? क्या कल की कैबिनेट मीटिंग होगी आखिरी बैठक?
* "BJP के लिए काम करता रहूंगा", पार्टी दफ्तर पहुंच बोले मिथुन चक्रवर्ती
* राहुल गांधी के वीडियो को लेकर हुए विवाद में भिड़ी दो राज्यों की पुलिस, न्यूज़ एंकर हिरासत में
खराब मौसम की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा, पहलगाम में ही रोके गए तीर्थ यात्री
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं