विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2022

"केरल अब आतंकवाद का हॉट - स्पॉट बन चुका है, यहां कोई सुरक्षि नहीं है ", जेपी नड्डा ने लगाया आरोप

जेपी नड्डा कहा कि आज केरल की हालत ये है कि यह राज्य अब आतंकवाद का हॉट स्पॉट बन चुका है, अब यहां आम जिदंगी सुरक्षित नहीं लगती है.

"केरल अब आतंकवाद का हॉट - स्पॉट बन चुका है, यहां कोई सुरक्षि नहीं है ", जेपी नड्डा ने लगाया आरोप
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज केरल की हालत ये है कि यह राज्य अब आतंकवाद का हॉट स्पॉट बन चुका है, अब यहां आम जिदंगी सुरक्षित नहीं लगती है. नड्डा ने राज्य के मुख्यमंत्री पी विजयन पर भी हमला किया. नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री का परिवार खुद सरकार से जुड़े कार्यों में शामिल हो रहे हैं. कोट्टयम में एक भाषण के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि आज देश में विपक्ष के तौर पर सिर्फ क्षेत्रीय पार्टियां ही बची हैं. और ये सभी पार्टियां मुख्य रूप से किसी न किसी परिवार की पार्टी बनकर ही रह गई है. 

हरियाणा के फतेहाबाद में हुई विपक्ष की रैली को लेकर नड्डा ने कहा कि वहां जितनी भी पार्टियों के नेता गए उनमें दो बातें समान्य हैं. पहली तो ये कि सभी की सभी परिवार की पार्टियां हैं और सभी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. जे.पी. नड्डा ने रविवार को केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन का कार्यालय ‘‘भ्रष्टाचार के दायरे से बाहर नहीं है'' और ‘‘सोना घोटाला'' मामले की आंच वहां तक पहुंच गई है. नड्डा ने वाम सरकार पर ऐसी स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया, जहां राज्य ‘‘कर्ज के जाल में फंस जाएगा'' और कहा कि राज्य का कर्ज लगभग दोगुना हो गया है. उन्होंने यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केरल में मादक पदार्थों के खतरे के साथ ही अराजकता बढ़ रही है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अगर मैं भ्रष्टाचार की बात करूं, तो मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) भी भ्रष्टाचार के दायरे से बाहर नहीं है. यह काफी हद तक भ्रष्टाचार की चपेट में है. अगर मैं सोना घोटाले की बात करूं, तो इसकी आंच सीएमओ तक पहुंच गई है.'' नड्डा ने केरल में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या और हमले का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है. लोकतंत्र में केवल बहस और चर्चा के लिए जगह है. लेकिन, हम देखते हैं कि हमले और हिंसा जारी है और वह भी राज्य प्रायोजित हिंसा.''

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का समर्थन करना ही एकमात्र तरीका है.'' उन्होंने केरल की जनता से भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों का समर्थन करने का भी आह्वान किया. कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, पीएम गरीब कल्याण योजना और पीएम किसान योजना जैसी विभिन्न योजनाएं और कल्याणकारी उपाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए हैं और इससे देश भर के करोड़ों परिवार लाभान्वित हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com