Kerala Christmas Carol Fight: केरल के अलाप्पुझा जिले में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर खुशी का माहौल अचानक तनाव में बदल गया. 'कैरोल' (क्रिसमस गीत) गाने वाले दो समूहों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हिंसक झड़प तक पहुंच गया. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाओं और बच्चों के भी शामिल होने की खबर है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कैसे हुआ विवाद?
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात करीब 11:30 बजे नूरानाड इलाके में यह घटना हुई. क्रिसमस कैरोल गाने के दौरान दोनों समूहों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया और कई लोग घायल हो गए.
घायलों में महिलाएं और बच्चे भी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झड़प में महिलाओं और बच्चों के भी घायल होने की संभावना है. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है. विस्तृत जानकारी जल्द मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- इंद्रेश महाराज का यू-टर्न; यादव समाज पर दिए बयान पर मांगी माफी, कहा- 4 साल पुराना है वीडियो़
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह झड़प कैरोल गाने के दौरान घर-घर जाने की परंपरा में हुई. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
क्रिसमस की प्रार्थना और संदेश
इस बीच, केरल भर में चर्चों में विशेष प्रार्थना सेवाएं आयोजित की गईं. सीरो-मालाबार चर्च के प्रमुख राफेल थैटिल ने कोच्चि में प्रार्थना का नेतृत्व किया और लोगों को कठिनाइयों में विश्वास बनाए रखने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि क्रिसमस उम्मीद और संभावनाओं का प्रतीक है और लोगों को एकता और शांति का संदेश देता है.
ये भी पढ़ें- TMC vs BJP- मतुआ वोटों पर छिड़ी जंग चुनाव से पहले बदल रहा है बंगाल का राजनीतिक माहौल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं