
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने फैमिली के साथ मनाया क्रिसमस
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के लिए क्रिसमस खास होगा, क्योंकि पिछले साल 9 दिसंबर को शादी करने के बाद दोनों पहला क्रिसमस साथ में मना रहे हैं. अपनी शादी के बाद पड़ने वाले इस पहले उत्सव को कपल ने खास बना दिया. कपल ने हर उत्लव चाहे वह होली हो या दिवाली बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया. इस साल विकट ने क्रिसमस कैसे मनाया, इसकी एक झलक उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की. उनके इन खास पलों का देख कर फैंस भी काफी खुश हुए.
यह भी पढ़ें
बर्थडे पार्टी में ट्रू जेंटलमैन की तरह वाइफ कैटरीना का ध्यान रखते दिखे विक्की कौशल, वायरल हुआ क्यूट Video
होली पर पति और ससुर ने किया ऐसा भांगड़ा हंस-हंसकर कैटरीना कैफ का हुआ बुरा हाल, देखें मजेदार वीडियो
आलिया ने अकेले तो कैटरीना ने विक्की संग मनाई शादी के बाद अपनी पहली होली, सोशल मीडिया पर PHOTOS हुईं वायरल
विक्की और कटरीना ने परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया. विक्की के माता-पिता - शाम और वीना कौशल, सनी कौशल और कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर की है. इस सुपर कैजुअल अवतार में कैटरीना और विक्की काफी प्यारे लग रहे हैं. सभी ने सुंदर सजाए गए क्रिसमस ट्री के साथ पोज दिया है. इंडस्ट्री के उनके दोस्त नेहा धूपिया, अंगद बेदी, आनंद तिवारी और अंगिरा धर भी उनके साथ शामिल हुए थे. नेहा ने कटरीना के पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, "Cuties ... #bestchristmasever #foodcoma " उन्होंने अपनी स्टोरी में यह भी बताया कि विक्की और कटरीना बेस्ट होस्ट हैं और उनके घर पर उन्होंने शानदार खाना खाया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ की अगली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का पहला लुक कल जारी किया गया और रिलीज की तारीख की घोषणा अभी बाकी है. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.