प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को हो रही वाराणसी यात्रा की चर्चा चारों ओर हो रही है. पीएम मोदी आज वाराणसी के बहुप्रतीक्षित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के लिए यहां पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी कई दिनों से हो रही थी. वहीं, आज इसका एक विस्तृत कवरेज किया जा रहा है. जानकारी है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम का 55 हाई-डेफिनिशन (HD) कैमरों, चार जिमी जिब और एक बड़े ड्रोन की मदद से की जा रही है. ‘दिव्य काशी, भव्य काशी' कार्यक्रम के प्रसारण के लिए दूरदर्शन के 55 कैमरामैन, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य कर्मियों समेत करीब 100 लोगों का दल वाराणसी गया है.
पीएम मोदी अपनी यात्रा पर आज सबसे पहले साढ़े 10 बजे के आसपास वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. पीएम अपने यात्रा के पहले चरण में काल भैरव मंदिर पूजा के लिए पहुंचे थे. जहां सड़क पर गाड़ी से उतरकर उन्होंने जनता का अभिवादन किया.
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोगों का बड़ा हुजूम यहां उमड़ा पड़ा था. काल भैरव मंदिर के अंदर से पीएम की ओर से की गई आरती की तस्वीरें भी सामने आईं. इसके बाद पीएम का कारवां डबल डेकर बोट पर भी सवार हुआ. पीएम ने गंगा नदी में डुबकी ली और सूर्य को अर्घ्य दिया. काशी विश्ववनाथ मंदिर से आई फुटेज में देखा जा सकता है कि कवरेज की विस्तृत तैयारी की गई थी. यहां भव्य कार्यक्रम रखा गया है.
ये भी पढ़ें : VIDEO- काशी विश्वनाथ जाते हुए गली में PM ने रुकवाई कार, स्थानीयों से ली पगड़ी, भगवा शॉल
कवरेज के लिए क्या की गई थीं तैयारियां
इस संबंध में एक उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्र ने बताया था कि ‘55 एचडी कैमरों, सात अपलिंक सैटेलाइट वैन, समाचार एकत्र करने वाली चार सेलुलर सचल इकाइयों, एक आरएफ (रेडियो फ्रीक्वेंसी) कैमरे, चार जिमी जिब और एक ड्रोन की मदद से इस समारोह की यादगार कवरेज की जाएगी.'
सूत्र ने बताया कि इससे पहले प्रधानमंत्री की केदारनाथ मंदिर की यात्रा को भी दूरदर्शन ने व्यापक स्तर पर कवर किया था, लेकिन ‘काशी में कवरेज वास्तव में वृहद होगी और समारोह की ही तरह यादगार भी होगी.' सूत्र ने कहा, ‘हम काल भैरव मंदिर से कवरेज शुरू करेंगे और इसके बाद समारोह संबंधी मोदी की दिन भर की गतिविधियां प्रसारित की जाएंगी.' उन्होंने बताया कि क्रूज के माध्यम से प्रधानमंत्री की यात्रा, ललिता घाट पर उनका आगमन, गलियारे के विशाल परिसर में उनकी गतिविधियों को शानदार तरीके से कैमरों में कैद किया जाएगा. गर्भगृह के अंदर, काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीकांत मिश्रा मोदी को पूजा कराएंगे और दूरदर्शन इसे भी प्रसारित करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं