
- कर्नाटक के पुत्तेनहल्ली में महिला ने पति और ससुराल वालों पर उत्पीड़न और ब्लैकमेल का गंभीर आरोप लगाया है.
- शादी के बाद महिला को पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा और उसके अलावा अन्य महिलाओं के साथ संबंध रखता है.
- पति ने कथित रूप से महिला के बेडरूम में छुपा कैमरा लगाया और निजी वीडियो विदेश में साझा किए थे.
कर्नाटक के पुत्तेनहल्ली में एक महिला ने अपने पति पर बेडरूम में कैमरा लगाकर प्राइवेट मोमेंट्स के वीडियो दोस्तों के साथ शेयर करने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक पति दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दवाब डाल रहा था. जब उसने इनकार किया तो उसके अश्लील वीडियो बना लिए गए. महिला ने ससुरालवालों के खिलाफ उत्पीड़न, ब्लैकमेल और शारीरिक शोषण का केस दर्ज कराया है.
पहले से है शादीशुदा
महिला के मुताबिक दिसंबर 2024 में सैयद इनामुल हक से उसकी शादी हुई थी. शादी के समय 340 ग्राम गोल्ड जूलरी और एक यामाहा बाइक दी गई. शादी के बाद पता चला कि पति पहले से शादीशुदा है. यही नहीं 19 अन्य महिलाओं के साथ उसके संबंध होने का भी पता चला. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसके पति ने चुपके से बेडरूम में एक कैमरा लगाया और निजी पलों के वीडियो रिकॉर्ड कर विदेश में दोस्तों को भेज दिए.
गहने बेचने का दबाव
कथित तौर पर उसने भारत के बाहर अपने संपर्कों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी दबाव डाला. जब उसने विरोध किया, तो उसने उसके निजी वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी दी. महिला ने अपने पति पर सार्वजनिक स्थानों, होटलों और यहां तक कि उसके माता-पिता के घर पर भी बार-बार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. एक मामले में, उसने कहा कि उसने उस पर फ्लैट खरीदने के लिए अपने सोने के गहने बेचने का दबाव डाला और मना करने पर उसके साथ मारपीट की.
पति अब हो गया फरार
शिकायत में ससुराल वालों का भी नाम शामिल है. फरवरी में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान, पति की बहन ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को अपमानित किया, जबकि उसके जीजा पर उसके साथ यौन रूप से अनुचित व्यवहार करने का आरोप है. 21 सितंबर को, आरोपी ने कथित तौर पर झगड़े के दौरान शिकायतकर्ता पर हमला किया और बाद में घर से भाग गया. पति और अन्य आरोपी परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं