विज्ञापन
This Article is From May 10, 2023

"हम बूढ़े हैं, लेकिन...": कर्नाटक के युवा मतदाताओं से सुधा मूर्ति की अपील

सुधा मूर्ति ने अपने पति और इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के साथ मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

"हम बूढ़े हैं, लेकिन...": कर्नाटक के युवा मतदाताओं से सुधा मूर्ति की अपील
लेखिका सुधा मूर्ति.
बेंगलुरु:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर आज मतदान हो रहा है. लेखिका सुधा मूर्ति ने भी अपने पति और इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के साथ बेंगलुरु के जयनगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने मतदाताओं खासकर युवाओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित किया. सुधा मूर्ति ने कहा कि मैं हमेशा युवाओं को आगे आने और मतदान करने के लिए कहती हूं. मतदान के बिना आपके पास बात करने की कोई शक्ति नहीं है.

पद्म भूषण से सम्मानित सुधा मूर्ति ने कहा, "कृपया हमें देखें. हम बूढ़े हैं, लेकिन हम 6 बजे उठते हैं, यहां आएं और मतदान किया. कृपया हमसे सीखें. मतदान लोकतंत्र का एक पवित्र हिस्सा है."

उनके पति नारायण मूर्ति ने भी वोट डाला. उन्होंने कहा, "बड़ों की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं के साथ बैठें और उन्हें सलाह दें कि मतदान क्यों महत्वपूर्ण है. मेरे माता-पिता ने भी यही किया." लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करते हुए, नारायण मूर्ति ने कहा कि लोगों को वोट नहीं देने पर शासन की 'आलोचना' करने का अधिकार नहीं है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : मतदाता कर रहे हैं 2600 से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

उन्होंने कहा, "पहले हम मतदान करते हैं और फिर हम कह सकते हैं कि यह अच्छा है, यह अच्छा नहीं है. लेकिन अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें आलोचना करने का अधिकार नहीं है." मूर्ति ने कहा कि वह आज सुबह विदेश से लौटे हैं और मतदान करने पहुंचे हैं.

इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी ने भी आज बेंगलुरु के कोरमंगला में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें:

PICS: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह, दुल्हन ने शादी समारोह से आकर की वोटिंग

Karnataka Elections 2023 Live : मतदान जारी, सिद्धारमैया का दावा- 130 से 150 सीटें जीतेगी कांग्रेस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com