विज्ञापन
This Article is From May 07, 2023

"85% कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक के नौजवानों का भविष्‍य बना सकती है?" : शिवमोगा में PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस के दशकों के शासन में बेटियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को पीछे धकेल दिया गया है. भाजपा ने बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को दूर करने के लिए अभियान चलाया है. आज ज्यादा से ज्यादा बेटियां स्कूल जा रही हैं."

"85% कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक के नौजवानों का भविष्‍य बना सकती है?" : शिवमोगा में PM मोदी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं.
नई दिल्ली :

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने आज शिवमोगा में रैली की. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या कर्नाटक का विकास ऐसी कांग्रेस पार्टी कर सकती है, जिसका लक्ष्य भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण हो? उन्‍होंने कहा कि क्या 85% कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक के नौजवानों का भविष्य बना सकती है?

पीएम मोदी ने कहा, "उन्‍होंने कहा कि बीजेपी सरकार हमारी पुरातन संस्कृति और विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी से जुटी है, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इसमें भी तुष्टिकरण की ही राजनीति की. कांग्रेस ने हमारी आस्था, आध्यात्म के हर प्रतीक को या तो बेहाल छोड़ा या फिर उनको विवादों में रहने दिया." 

प्‍यार को ब्‍याज समेत लौटाऊंगा : पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि शिवमोगा की इस धरती से मैं पूरे कर्नाटक को विश्वास दिलाना चाहता हूं, असली गारंटी देना चाहता हूं कि आपने मुझे जो प्यार दिया है, आपने मुझे जो आशीर्वाद दिया है. मैं कर्नाटक का विकास करके आपको ब्याज समेत लौटाऊंगा. 

महिला शिक्षा को पीछे धकेलने का आरोप  

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस के दशकों के शासन में बेटियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को पीछे धकेल दिया गया है. भाजपा ने बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को दूर करने के लिए अभियान चलाया है. आज ज्यादा से ज्यादा बेटियां स्कूल जा रही हैं."

बेंगलुरु के रोड शो में उमड़ी भीड़ 

इससे पहले पीएम मोदी ने बेंगलुरु में 8 किमी लंबा रोड शो किया. रोड शो के दौरान सड़कों पर प्रधानमंत्री के प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा. प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर उनके अभिवादन का प्रतिउत्तर दिया. न्यू थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक यह रोड शो डेढ़ घंटे तक चला. 

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें :

* Karnataka Election 2023 : बेंगलुरु में PM मोदी का दूसरे दिन मेगा रोड शो, उमड़ी भीड़
* कांग्रेस का 'गरीबी हटाओ' का वादा इतिहास में सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा: PM मोदी
* पीएम मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की "जोरदार जीत" की भविष्यवाणी की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
"85% कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक के नौजवानों का भविष्‍य बना सकती है?" : शिवमोगा में PM मोदी
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com