बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड की देशभर में चर्चा है. उन्होंने पत्नी के हैरेसमेंट से परेशान होकर सोमवार को फांसी लगा ली थी. मरने से पहले उन्होंने करीब डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया था. 24 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था. इस केस ने देश के लीगल सिस्टम को लेकर भी नई बहस छेड़ दी है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत ने इस मामले में एक ऐसा बयान दे दिया, जिसपर विवाद हो सकता है. कंगना ने कहा, "एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे नहीं झुठला सकते. 99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है, इसलिए ऐसी गलतियां हो जाती हैं."
#WATCH | Delhi | On Atul Subhash suicide case, BJP MP Kangana Ranaut says, “I am shocked. His video is heart-wrenching…. The case is infested with communism, socialism, and feminism. The extortion of crores which was beyond his capacity is condemnable... Nevertheless, we cannot… pic.twitter.com/lwIkH2QOZc
— ANI (@ANI) December 11, 2024
निंदनीय फेमनिज्म का कीड़ा
कंगना रनौत ने कहा, "देश शॉक्ड है. उनका वीडियो दिल दहलाने वाला है. शादी जब तक हमारी भारतीय परंपरा से जुड़ी हुई है, तब तक ठीक है. लेकिन जो कम्युनिजम, सोशलिज्म और एक तरह से निंदनीय फेमनिज्म का कीड़ा है इसमें, वो दिक्कत वाली बात है."
ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए बननी चाहिए अलग बॉडी
हिमाचल के मंडी से BJP सांसद कंगना ने कहा, "उससे (अतुल सुभाष) करोड़ों रुपए मांगे जा रहे थे, जो उसकी कैपिसिटी से बाहर था. ये निंदनीय है. युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए. जो उनकी सैलरी थी, उससे तीन गुना चार गुना वह (अतुल सुभाष) प्रोवाइड करा रहे थे. इस मामले का रिव्यू तो करना ही चाहिए. साथ ही इस तरह की घटना से निपटने के लिए एक अलग बॉडी भी बनानी चाहिए."
उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे अतुल सुभाष
उत्तर प्रदेश के निवासी अतुल सुभाष ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली. 34 साल के अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में DGM के पद पर काम कर रहे थे. सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. अतुल ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये की डिमांड की है. जबकि बच्चे की देखभाल और मेनटेनेंस के लिए अलग से रकम मांगी गई थी. अतुल सुभाष ने अपने लिए न्याय की मांग की है. उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है.
पत्नी ने दर्ज कराए थे 9 फर्जी केस
पुलिस के मुताबिक, उनकी पत्नी ने हाल ही में यूपी में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश, अननैचुरल और सेक्शन 498A के तहत मामले दर्ज कराए थे. इसकी वजह से उनका डिप्रेशन लेवल बढ़ गया था. सोमवार सुबह 6 बजे पुलिस को कॉल आई. बताया गया कि मंजूनाथ लेआउट इलाके में किसी ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस बताए गए पते पर पहुंची. दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. कमरे में अतुल सुभाष पंखे के सहारे फंदे से लटक रहे थे. कमरे की तलाशी से एक ऑफिस आईकार्ड मिला. ऑफिस से पता करने पर अतुल का पर्मानेंट एड्रेस यूपी में मिला. पुलिस ने इस पते पर सूचना दी. सूचना मिलने के एक दिन बाद अतुल के भाई विकास बंगलुरु पहुंचे.
परिवार से माफी मांगता हूं.... सुसाइड नोट लिख कानपुर के पत्रकार ने लगा ली फांसी, ये है वजह
सुसाइड नोट लिखा, वीडियो भी किया रिकॉर्ड
पुलिस को अतुल सुभाष के रूम से कई दस्तावेज मिले हैं. उन्होंने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. गूगल ड्राइब्स पर सबूत छोड़े थे. पत्नी की फोटो और बाकी डॉक्युमेंट्स भी अपलोड किए थे. अतुल ने फांसी लगाने से पहले अपना सुसाइड नोट ईमेल के जरिए कई दोस्तों और परिवार के लोगों को भेजा.
अतुल ने अपने मैसेज में कहा, "मुझे लगता है कि मेरे लिए मर जाना ही बेहतर होगा, क्योंकि जो पैसे मैं कमा रहा हूं... उससे मैं अपने ही दुश्मन को बलवान बना रहा हूं. मेरा कमाया हुआ पैसा मुझे ही बर्बाद करने में लग रहा है. मेरे ही टैक्स के पैसे से ये अदालत, ये पुलिस और पूरा सिस्टम मुझे और मेरे परिवार और मेरे जैसे और भी लोगों को परेशान करेगा. मैं ही नहीं रहूंगा तो ने तो पैसा होगा और न ही मेरे मां-बाप और भाई को परेशान करने की कोई वजह होगी."
'फांसी लगा रही हूं' : आत्महत्या से पहले महिला पायलट ने प्रेमी को किया था वीडियो कॉल
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं