विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2016

यूपी बीजेपी की कार्यकारिणी समिति में कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के बेटे शामिल

यूपी बीजेपी की कार्यकारिणी समिति में कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के बेटे शामिल
यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे राजबीर सिंह को उपाध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को महासचिव बनाया गया है।

शामली से पार्टी के विवादित नेता सुरेश राणा को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है। कार्यकारिणी में 15 उपाध्यक्ष, आठ महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक सहायक कोषाध्यक्ष तथा 15 सचिव शामिल हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के विधायक पुत्र गोपाल टंडन को भी उपाध्यक्ष बनाया है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक को तरक्की देते हुए महासचिव बनाया गया है। विधायक राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद पर बरकरार रखा गया है, वहीं नवीन जैन को सहायक कोषाध्यक्ष बनाया गया है। राज्य कार्यकारिणी की बैठक झांसी में 16-17 जुलाई को होगी। (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी विधानसभा चुनाव 2017, केशव प्रसाद मौर्य, राजनाथ सिंह, पंकज सिंह, कल्याण सिंह, बीजेपी, UP Polls 2017, Keshav Prasad Maurya, Rajnath Singh, Pankaj Singh, Kalyan Singh, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com