- कबड्डी प्रमोटर राणा बालाचौरिया हत्याकांड में मोहाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
- राणा बालाचौरिया हत्याकांड में मोहाली पुलिस ने खरड़ में गैंगस्टर करन को मार गिराया.
- 30 साल का गैंगस्टर करन बंबिहा गैंग से जुड़ा था और बालाचौरियां हत्याकांड में मुख्य शूटर था.
कबड्डी प्रमोटर राणा बालाचौरिया हत्याकांड में मोहाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. इस बेहद सनसनीखेज और चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने एक गैंगस्टर को ढेर कर दिया है. खरड़ में हुए इस एनकाउंटर में मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर करन को ढेर कर दिया. 30 साल के राणा बालाचौरिया की पिछले महीने मोहाली के सोहाना में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद से पुलिस पर काफी दबाव था और पुलिस लगातार इस मामले में आरोपियेां को पकड़ने के लिए जुटी हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, यह एनकाउंटर रात के वक्त खरड़ इलाके में हुआ. इस दौरान मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर करन का ढेर कर दिया. करन हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य शूटर था और बंबिहा गैंग से जुड़ा हुआ था.
🔴 #BREAKING | कबड्डी प्रमोटर राणा हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर करन मोहाली में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
— NDTV India (@ndtvindia) January 17, 2026
पूरी खबर- https://t.co/VeTAtQYmAA #Mohali | @aditi_girotra | @tabishh_husain | @mukeshmukeshs pic.twitter.com/x69wJIwPJw
15 दिसंबर को की गई थी हत्या
पुलिस के मुताबिक, करन लंबे समय से बंबिहा गैंग के लिए काम कर रहा था और राणा बालचौरियां की हत्या में शामिल था. इससे पहले भी मोहाली पुलिस ने करनाल में एक एनकाउंटर में एक अन्य आरोपी को ढेर कर दिया गया था. वहीं एक आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. कुछ तीन आरोपी पुलिस के शिकंजे में आए थे और इनमें से दो को एनकाउंटर में अपनी जान गंवानी पड़ी.
पीड़ित राणा बालाचौरिया की हत्या 15 दिसंबर 2025 को सास नगर के सोहाना में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान कर दी गई थी. हमलावरों ने सेल्फी के बहाने पास आकर बालाचौरिया पर गोलीबारी की थी.
ये भी पढ़ें: UP के फिरोजाबाद, अमरोहा और ओरैया में आखिर हुआ क्या, पुलिस का बदमाशों पर बड़ा एक्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं