
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)पर जमकर हमला बोला है. नड्डा गुरुवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ममता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'बंगाल में हिंदू विरोधी मानसिकता से काम किया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि 'ममता की तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के बारे में जनता को बताया जाना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि 'पांच अगस्त को जब राम मंदिर का काम शुरू हुआ तो ममताजी ने लॉकडाउन लगा दिया. जब ममता बनर्जी के कार्यकर्ता राशन लूटने में लगे थे तब बीजेपी कार्यकर्ता राशन बाँटने में लगे थे.' उन्होंने कहा कि 'बंगाल की जनता को मुख्यधारा में जोड़ने के काम में ममता रोड़ा अटका रही हैं. राज्य में हमारा वोट बैंक लगातार बढ़ रहा है. अगले विधानसभा चुनाव में हमें तृणमूल कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है.'
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखा, आपदा को अवसर में बदला: नड्डा
उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'आयुष्मान भारत से बंगाल की 4.57 करोड़ जनता को वंचित रखा जा रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को वंचित रखा गया. ममता सरकार ने अब तक दिल्ली को ये नहीं बताया कि कितने किसान हैं. पीएम फ़सल बीमा योजना बंगाल में लागू नहीं होने दिया गया. पीएम आवास योजना का ना बदल दिया. पैसा केंद्र दे लेकिन ठप्पा अपना लगा दिया. बंगाल की जनता की सेवा मोदीजी कर रहे हैं ममताजी नहीं.'
नड्डा ने कहा कि 'स्वच्छ भारत में पहले तो रैंकिंग में हिस्सा नहीं लिया. दस सबसे गंदे शहरों में आठ बंगाल के हैं. कोरोना के आँकड़े नहीं दिए. दिल्ली की टीम को रोक दिया. कोरोना वॉरियर को पचास लाख देने के मोदीजी के ऐलान को बंगाल में लागू नहीं किया. श्रमिक ट्रेनों को रोकने की कोशिश की गई. श्रमिक एक्सप्रेस को कोरोना एक्सप्रेस कह दिया.'
'हर बात में होबे ना, होबे ना. अरे क्यों होबे ना? इस जन विरोधी सरकार को लॉक स्टॉक बैरल करना चाहिए. विश्वभारती में क्या हो रहा है? टैगोरजी की आत्मा रोती होगी.'
Video: बिहार में साथ चुनाव लड़ेंगे बीजेपी-जेडीयू और एलजेपी: जेपी नड्डा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं