विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2024

लातेहार में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के जोनल कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

एसपी ने बताया कि लालदीप लातेहार के दो और बिहार के एक थाने में आठ मामलों में वांछित था. अंजन ने बताया कि लालदीप 2004 में भाकपा (माओवादी) संगठन में शामिल हुआ था और 20 साल से संगठन में सक्रिय है.

लातेहार में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के जोनल कमांडर ने किया आत्मसमर्पण
एसपी ने बताया कि लालदीप लातेहार के दो और बिहार के एक थाने में आठ मामलों में वांछित था.
लातेहार:

झारखंड के लातेहार जिले में 10 लाख के इनामी भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के जोनल कमांडर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. माओवादी नेता लालदीप गंझू उर्फ कल्टू ने शनिवार शाम लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन के कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

एसपी ने बताया कि लालदीप लातेहार के दो और बिहार के एक थाने में आठ मामलों में वांछित था. अंजन ने बताया कि लालदीप 2004 में भाकपा (माओवादी) संगठन में शामिल हुआ था और 20 साल से संगठन में सक्रिय है.

एसपी ने कहा कि जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान से माओवादी संगठन कमजोर हुआ है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि लातेहार में पिछले एक साल में 10 शीर्ष माओवादी नेताओं ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और 19 को गिरफ्तार किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: