मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है (File image)
यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज में भारी संख्या में कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग की है कई महीनों से लटकी उनकी वेतन दिलाई जाए. इधर कर्मचारियों के धरने पर बैठने से मरीजों के पर्चे नहीं बन रहे, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कोलेज में ओपीडी में बनने वाले पर्चे नहीं बन रहे. क्योंकि वहां के कर्मचारी आज सभी एकजुट होकर धरने पर बैठ गए.
कर्मचारी मेडिकल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं ओर अपनी कई महीनों से रुकी वेतन दिलाए जाने की मांग कर रहे है. मरीजों के पर्चे नहीं बनने और कर्मचारियों द्वारा कार्य न करने पर मरीजों ओर तीमारदारों को काफी परेशानी हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं