
- माता वैष्णो देवी यात्रा 3 हफ्ते बाद 17 सिंतबर से फिर शुरू कर दी गई है, जो पहले लैंडस्लाइड के कारण रोकी गई थी.
- 26 अगस्त को हुए भूस्खलन हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हुए थे.
- माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भक्तों से आधिकारिक माध्यमों से जानकारी लेने और सतर्क रहने का आग्रह किया है.
Vaishno Devi Yatra: चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है... माता वैष्णो देवी धाम एक बार फिर से 'जय माता दी' के जयकारों से गूंज उठा है. 3 हफ्तों बाद माता का दरबार भक्तों के लिए दोबारा (Vaishno Devi Yatra Starts) जो खुल गया है. लगातार 22 दिनों तक रुकी रही मां वैष्णो देवी यात्रा 17 सितंबर, बुधवार को श्रद्धालुओं के लिए फिर से शुरू हो गई है.हालांकि, मौसम खराब होने पर यात्रा को तत्काल स्थगित कर दिया जाएगा. बता दें कि लैंडस्लाइड की घटना के बाद यात्रा 26 अगस्त को स्थगित कर दी गई थी. इस हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हुए थे.
पहले 14 सितंबर से यात्रा शुरू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण इसे टालना पड़ा. इस देरी से निराश कुछ श्रद्धालुओं ने तो कटड़ा के बाणगंगा दर्शनी द्वार पर सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश भी की थी.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 1 लाख आई सर्जरी, दिल्ली में 50 हजार बुजुर्गों को पेंशन तक... ऐसे मनेगा PM मोदी का बर्थडे | LIVE अपडेट्स
STORY | J-K: Vaishno Devi pilgrimage resumes after 3-week halt
— Press Trust of India (@PTI_News) September 17, 2025
Amid chants of 'Jai Mata Di', the pilgrimage to Mata Vaishno Devi shrine atop Trikuta hills resumed in Jammu and Kashmir's Reasi district on Wednesday, after a suspension of 22 days due to a devastating landslide… pic.twitter.com/GbrEv552FB
श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे
आज सुबह श्राइन बोर्ड ने अनुकूल मौसम देखते हुए यात्रा बहाल करने की घोषणा की. इसके साथ ही कटड़ा शहर में ठहरे हजारों श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे. तड़के से ही भक्त बाणगंगा दर्शनी द्वार पर एकत्र हुए और ‘जय माता दी' के नारों के बीच यात्रा प्रारंभ हुई.
श्रद्धालु इन बातों का रखें खास ख्याल
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि यात्रा सुबह 6 बजे से दोनों मार्गों पर शुरू की गई. श्रद्धालुओं को वैध पहचान पत्र रखना अनिवार्य है और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आधारित ट्रैकिंग लागू की गई है. साथ ही यात्रियों को सुरक्षा बल और जमीनी कर्मचारियों से सहयोग करने की सलाह दी गई है.
आज से फिर शुरू हुई माता वैष्णो देवी यात्रा
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "जय माता दी...वैष्णो देवी यात्रा 17 सितंबर, 2025 (बुधवार) से अनुकूल मौसम की स्थिति में पुनः शुरू होगी. भक्तों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक संचार माध्यमों के जरिए जानकारी लेते रहें." श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक यात्रा का दोबारा शुरू होना हमारी सामूहिक आस्था और हौसले का प्रतीक है.
माता के दरबार की ओर बढ़ रहे श्रद्धालु
तीर्थयात्रा दोबारा शुरू करने का फैसला ऐसे समय लिया गया, जब दो दिन पहले कुछ तीर्थयात्रियों ने यात्रा फिर से शुरू करने की मांग को लेकर कटरा आधार शिविर पर प्रदर्शन किया था. इससे पहले, तीर्थस्थल बोर्ड ने 14 सितंबर को यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया था, लेकिन लगातार बारिश की वजह से इसे और अधिक दिन तक बढ़ा दिया गया था. इसके बाद कुछ श्रद्धालुओं ने प्रदर्शन किया. वे सुरक्षा घेरा तोड़कर और तीर्थस्थल बोर्ड के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए तीर्थयात्रा पर जाने का बार-बार प्रयास करने लगे. लेकिन अब माता का दरबार भक्तों के लिए खुल गया है. भक्त पूरे उत्साह के साथ माता के दरबार की ओर बढ़ने लगे हैं.
क्यों रोकी गई थी वैष्णो देवी यात्रा?
26 अगस्त को वैष्णो देवी में हुए लैंडस्लाइड के तुरंत बाद ही यात्रा को तुरंत रोक दिया गया था. अब जब गुफा मंदिर के रास्ते पर अधिकांश मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है तो इस यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा स्थगित की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं