
- अमेरिका के दक्षिणी पेन्सिलवेनिया में तीन पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, दो अन्य घायल हुए हैं
- गोलीबारी नॉर्थ कोडोरस टाउनशिप के पास हुई, जो फिलाडेल्फिया से लगभग 185 किलोमीटर दूर है
- हमलावर को पुलिस ने मार गिराया, और राज्य पुलिस आयुक्त ने मामले की पूरी और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है
अमेरिका के दक्षिणी पेन्सिलवेनिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. वहीं, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया. गवर्नर जोश शापिरो ने कहा, "हम अधिकारियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस देश की सेवा की."
Three policemen SHOT in York County, PA
— RT (@RT_com) September 17, 2025
Authorities are ON THE GROUND responding and medevacs are underway pic.twitter.com/iOYW2iV7cf
गोलीबारी नॉर्थ कोडोरस टाउनशिप के पास
उन्होंने आगे कहा, "इस तरह की हिंसा ठीक नहीं है, हमें एक समाज के तौर पर काम करने की जरूरत है." अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी फिलाडेल्फिया से लगभग 185 किमी पश्चिम में नॉर्थ कोडोरस टाउनशिप के क्षेत्र में हुई, जो मैरीलैंड सीमा से ज्यादा दूर नहीं है.
'मामले की होगी निष्पक्ष जांच'
पेन्सिल्वेनिया राज्य पुलिस आयुक्त क्रिस्टोफर पेरिस ने कहा, "हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हम इस मामले की पूरी, निष्पक्ष जांच नहीं कर लेते."
The @FBI and @ATFHQ are on the scene supporting local law enforcement following the shooting of multiple police officers in York County, Pennsylvania.
— Attorney General Pamela Bondi (@AGPamBondi) September 17, 2025
Violence against law enforcement is a scourge on our society and never acceptable. Pray for the officers involved.
अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने पुलिस के खिलाफ हिंसा को समाज पर एक अभिशाप बताया. उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों को हर संभव मदद की जा रही है."
अस्पताल में हो रहा घायलों का इलाज
यॉर्क अस्पताल ने दो गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज शुरू कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.हालांकि अभी पुलिस की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
बता दें कि फरवरी में भी इस क्षेत्र में गोलीबारी देखने को मिली थी, जब पिस्तौल और जिप टाई से लैस एक व्यक्ति ने अस्पताल के आईसीयू में घुस गया था, उसने गोलीबारी से पहले स्टाफ सदस्यों को बंधक बना लिया. इस घटना में आरोपी और एक पुलिस ऑफिसर की मौत हो गई थी.