सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर एक घुसपैठिए को मार गिराया है. इसके साथ ही सेना ने घुसपैठ की कोशिश को भी नाकाम कर दिया है. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात दो बजे जब एलओसी पर सेना के जवान घात लगाकर बैठे थे तो उन्होंने देखा कि दो जवान पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं.
सेना की चुनौती पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक पाक घुसपैठिए को मार गिराया और दूसरा आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर चला गया. मारे गए आतंकी के पास से एक AK-47 और एक पिस्टल बरामद हुआ है. घुसपैठ की इस कोशिश के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच 5 अक्टूबर को भी हुई दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में तीन दिन पहले एक पुलिसकर्मी की हत्या करने वाले आतंकवादी भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि शोपियां के द्राच कीगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि दक्षिण कश्मीर के जिले के मूलु इलाके में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया.
वहीं 26 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया था कि जिले के बटपुरा गांव में मुठभेड़ में दो नागरिक और एक जवान भी घायल हो गया था. सुरक्षाबलों को कुलगाम के बटपुरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद गांव की घेराबंदी की गई थी.
यह भी पढ़ें-
कार हटाने के लिए कहने पर गुरुग्राम में एनएसजी कमांडो पर चार लोगों ने हमला किया, एक गिरफ्तार
दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण वैक्सीन मैन्यूफैक्चरर देश है भारत : अमेरिका
यूक्रेन पर परमाणु हमला 'गंभीर गलती होगी' : जो बाइडेन की रूस को चेतावनी
Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या हम भारतीय लोकतंत्र में मना सकते हैं ऐसा जश्न?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं