विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

EXCLUSIVE: जगन्नाथ रथ यात्रा आज... पहली बार AI और NSG की तैनाती, Odisha के DGP ने क्या बताया?

Jagannath Rath Yatra : ओडिशा के डीजीपी वाईबी खुरानिया ने कहा, 'सभी खुफिया सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं. पहली बार नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की तैनाती की जा रही है, जिनकी क्विक एक्शन टीम तथा स्नाइपर्स मौके पर मौजूद रहेंगे. साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए विभिन्न एजेंसियों की एंटी-साइबर थ्रेट टीमें बढ़ाई गई हैं.

पुरी:

ओडिशा के पुरी में आज यानी शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. इस पवित्र यात्रा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. नागरिक और पुलिस प्रशासन चौकस हैं, क्योंकि लाखों श्रद्धालुओं के इस वार्षिक उत्सव में शामिल होने की संभावना है. प्रशासन ने इस बार विशेष तैयारियां की और और ओडिशा के डीजीपी वाईबी खुरानिया ने NDTV से खास बातचीत की है.

ओडिशा के डीजीपी वाईबी खुरानिया ने कहा कि पूरी की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा और प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है. पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-सक्षम सीसीटीवी कैमरे भुवनेश्वर से लेकर पूरी शहर और पूरी से कोणार्क तक लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही एक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है, जहां विभिन्न एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी 24x7 निगरानी में मौजूद रहेंगे. यदि कहीं कोई असुविधा या समस्या उत्पन्न होती है, तो उसका तुरंत समाधान वहीं पर किया जाएगा.

एक विशेष चैटबॉट सेवा शुरू की गई है, जिसकी मदद से श्रद्धालु यात्रा की योजना बना सकते हैं. इस चैटबॉट के माध्यम से वे यह जान सकेंगे कि कौन सा मार्ग उनके लिए उपयुक्त है, उसमें कहीं रुकावट है या नहीं, और यदि कोई डायवर्जन है तो उसकी जानकारी क्या है. साथ ही, पूरी पहुँचने पर पार्किंग की उपलब्धता की जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा बेहतर तरीके से प्लान कर सकें.

वाईबी खुरानिया

ओडिशा के डीजीपी

विशेष सुरक्षा प्रबंध और एजेंसियों की तैनाती

ओडिशा के डीजीपी वाईबी खुरानिया ने कहा, 'सभी खुफिया सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं. पहली बार नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की तैनाती की जा रही है, जिनकी क्विक एक्शन टीम तथा स्नाइपर्स मौके पर मौजूद रहेंगे. साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए विभिन्न एजेंसियों की एंटी-साइबर थ्रेट टीमें बढ़ाई गई हैं. इसके अलावा, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), और संभावित आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात रहेंगी. ये सभी एजेंसियां एक समन्वित ढंग से कार्य करेंगी ताकि किसी भी स्थिति में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित हो सके.'

ड्रोन सर्विलांस.. महिला सुरक्षा और एडवाइजरी

ओडिशा के डीजीपी वाईबी खुरानिया ने कहा कि आकाश मार्ग से निगरानी के लिए उन्नत श्रेणी के ड्रोन तैनात किए गए हैं, जो ट्रैफिक मूवमेंट और भीड़ पर नज़र रखेंगे. यदि कोई संदिग्ध ड्रोन गतिविधि होती है, तो उसे नियंत्रित करने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम (ADS) की व्यवस्था भी की गई है. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई स्थानों पर पुलिस सहायता केंद्र (Help Boxes) स्थापित किए गए हैं, जहाँ अधिकारीगण 24x7 उपस्थित रहेंगे. यदि किसी श्रद्धालु को कोई असुविधा होती है तो तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. मैं आमजन से यह अनुरोध करता हूँ कि रथ यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली ट्रैफिक और सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी का अवश्य पालन करें, जिससे यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित बनी रहे.

डीजीपी वाईबी खुरानिया ने बताया कि हर वर्ष रथ यात्रा के दौरान बारिश की संभावना बनी रहती है, और इस वर्ष भी मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसको देखते हुए प्रशासन ने जल निकासी के लिए अतिरिक्त पंप लगाए हैं और उनकी संख्या बढ़ा दी गई है. हमारा प्रयास रहेगा कि भारी वर्षा की स्थिति में कम से कम समय में पानी की निकासी सुनिश्चित की जा सके. मैं सभी श्रद्धालुओं से निवेदन करता हूँ कि वे मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com