जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट में जमा किया पासपोर्ट, इस मामले में 3 आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

मामले की अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होगी. कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि अगर अगली सुनवाई पर FSL रिपोर्ट नहीं आई तो उनके डायरेक्टर से पूछेंगे.

जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट में जमा किया पासपोर्ट, इस मामले में 3 आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

नई दिल्ली:

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. वहीं जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने उनका पासपोर्ट कोर्ट में जमा किया. जैकलीन के वकील ने कोर्ट को बताया कि वो विदेश यात्रा से वापस आ गई हैं और उनका पासपोर्ट कोर्ट में जमा कर रहे हैं.

पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस के वकील से कहा कि आप अपने क्लाइंट से कहिए कि वो कानून के प्रावधानों को गंभीरता से लें.

200 करोड़ ठगी मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को भी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. अपने जन्मदिन पर जेल में 5 करोड़ 11 लाख रुपये देने के प्रस्ताव पर उसने कहा कि मेरी तरफ से एक छोटी से भेंट है मैं अच्छा इंसान बनने की कोशिश कर रहा हूं.

वहीं मामले की सुनवाई के दौरान कई आरोपियों की तरफ से कहा गया कि अभी तक उनको FSL रिपोर्ट नहीं मिली है.

कोर्ट ने ईडी (ED) से कहा कि अगली सुनवाई तक FSL रिपोर्ट जमा करें. कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि अगर अगली सुनवाई पर FSL रिपोर्ट नहीं आई तो उनके डायरेक्टर से पूछेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पटियाला हाउस कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होगी.