राजस्थान: राज्यसभा चुनाव में बड़ा गेम प्लान, अब कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे मीडिया बैरन सुभाष चंद्रा, जानें कैसे?

सुभाष चंद्रा को भाजपा का समर्थन मिला है और वह कांग्रेस की तीसरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के तीन उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम तिवारी पूर्व एमएलए और वसुंधरा कैबिनेट से मंत्री रहे हैं.

राजस्थान: राज्यसभा चुनाव में बड़ा गेम प्लान, अब कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे मीडिया बैरन सुभाष चंद्रा, जानें कैसे?

वसुंधरा राजे से बात करते सुभाष चंद्रा

जयपुर:

राजस्थान में राज्यसभा का चुनाव (Rajya Sabha Election) दिलचस्प हो गया है. उद्योगपति और मीडिया बैरन सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) ने भी बीजेपी उम्मीदवार (BJP Candidate) के तौर पर यहां से पर्चा भरा है. अब चौथी सीट के लिए यहां मुकाबला होगा. हालांकि पहले ही कांग्रेस ने तीन और बीजेपी ने एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी थी. लेकिन सुभाष चंद्रा की एंट्री से मुकाबला रोचक हो गया है. पिछली बार चंद्रा हरियाणा से निर्दलीय चुनाव जीतकर आए थे. हालांकि तब भी बीजेपी ने समर्थन किया था.

बीजेपी के पास अपने उम्मीदवार जिताने के बाद 31 सरप्लस वोट बचते हैं. वहीं सुभाष चंद्रा को जीतने के लिए 11 अतिरिक्त वोट चाहिए. जबकि कांग्रेस को अपना उम्मीदवार जिताने के लिए 15 अतिरिक्त वोट चाहिए. राजस्थान में 200 सीटों की विधानसभा है और राज्यसभा के एक उम्मीदवार के लिए 41 वोट चाहिए.

Rajya Sabha Election: लोकसभा की तरह अब राज्यसभा में भी नहीं होगा BJP की ओर से कोई मुस्लिम चेहरा...जानें क्यों

कांग्रेस के पास 108 और बीजेपी के पास 71 विधायक हैं. 13 निर्दलीय, 3 आरएलपी, 2 बीटीपी, दो माकपा और एक आरएलडी विधायक है. बीजेपी को चौथी सीट के लिए निर्दलीयों पर भरोसा है. वहीं कांग्रेस को 11 निर्दलियों, 2 सीपीएम और एक आरएलडी के समर्थन का भरोसा है.

बीजेपी के समर्थन से एस्सेल ग्रुप के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए चौथे उम्मीदवार हैं. राजस्थान में राज्यसभा के लिए चार सीटें हैं. दो कांग्रेस और तीसरा बीजेपी आसानी से जीत लेगी. वहीं अब चौथी सीट के लिए मुकाबला होगा.

Rajya Sabha Election : नामांकन का आज लास्ट डे, कई दिग्गजों के कटे टिकट, BJP, कांग्रेस समेत अन्य दलों ने किस-किस पर लगाया दांव, देखें- पूरी लिस्ट

सुभाष चंद्रा को भाजपा का समर्थन मिला है और वह कांग्रेस की तीसरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के तीन उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम तिवारी पूर्व एमएलए और वसुंधरा कैबिनेट से मंत्री रहे हैं.

राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव है. कांग्रेस ने यहां जिस तरह तीनों बाहरी उम्मीदवार उतारे हैं, उससे राज्य के कुछ कांग्रेस विधायकों में असंतोष है. कांग्रेसी विधायक खुलकर नाराजगी भी व्यक्त कर चुके हैं.

'उच्च सदन पार्किंग स्थल बन गया है'.... राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन से नाराज मनीष तिवारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 18 नामों का क्या ऐलान, जानिए इसके सियासी मायने...'