विज्ञापन
This Article is From May 31, 2022

Rajya Sabha Election: लोकसभा की तरह अब राज्यसभा में भी नहीं होगा BJP की ओर से कोई मुस्लिम चेहरा...जानें क्यों

Rajya Sabha election: लोकसभा में बीजेपी का पहले से ही कोई मुस्लिम सांसद नहीं है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने छह मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन वे सभी हार गए थे.

Rajya Sabha Election: लोकसभा की तरह अब राज्यसभा में भी नहीं होगा BJP की ओर से कोई मुस्लिम चेहरा...जानें क्यों
Rajya Sabha Election: 15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने वाले हैं.
नई दिल्ली:

Rajya Sabha Election: बीजेपी ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. लेकिन इन उम्मीदवारों में कोई भी मुस्लिम चेहरा नहीं है. बीजेपी पार्टी ने राज्यसभा में तीन मुस्लिम सांसद भेजे हुए थे, जो कि मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi), सैय्यद ज़फ़र इस्लाम और एम जे अकबर हैं. लेकिन इन तीनों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और  तीनों मुस्लिम सांसदों को दोबारा उम्मीदवार भी नहीं बनाया है. ऐसे में बीजेपी की ओर से कोई भी मुस्लिम चेहरा राज्यसभा में नहीं होने वाला है. 

मुख्तार अब्बास नकवी का राज्यसभा कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है. मुख्तार अब्बास नकवी अगर छह महीने में सांसद नहीं बनें तो उनका मंत्री पद जाना तय है. हालांकि चर्चा है कि उन्हें रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार बनाया जाएगा. 

वहीं सैय्यद ज़फ़र इस्लाम का कार्यकाल चार जुलाई और एम जे अकबर का 29 जून को समाप्त हो रहा है. अभी राष्ट्रपति की ओर से मनोनयन (nomination) की श्रेणी में सात जगह खाली हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या बीजेपी किसी प्रबुद्ध मुस्लिम को मनोनयन के रास्ते राज्यसभा लाएगी?

बता दें कि लोकसभा में बीजेपी का पहले से ही कोई मुस्लिम सांसद नहीं है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने छह मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन वे सभी हार गए थे. एनडीए में केवल एक मुस्लिम सांसद है. खगड़िया से महबूब अली कैसर लोजपा के टिकट पर जीत कर आए हैं.

गौरतलब है कि 15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने जा रहा है. इन सभी सीटों के लिए सदस्यों के कार्यकाल जून से अगस्त के बीच समाप्त होने हैं. वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई यानी आज है. बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. वहीं इस बार कई दिग्गजों के पत्ते कट गए हैं.

VIDEO: सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड की जांच करेगी SIT,6 संदिग्ध गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com