
- इंदौर की श्रद्धा तिवारी सात दिनों से लापता थी और नाटकीय तरीके से अपने पति के साथ घर लौट आई है.
- श्रद्धा ने अपने कॉलेज के इलेक्ट्रिशियन करणदीप सिंह से शादी कर ली है जो पालदा का रहने वाला है.
- श्रद्धा शुक्रवार को एमआईजी थाने पहुंची जहां पुलिस उससे और उसके पति से पूछताछ कर रही है.
इंदौर में पिछले 7 दिन से लापता श्रद्धा तिवारी एकदम नाटकीय अंदाज में वापस लौट आई है. लेकिन वह अकेली नहीं लौटी साथ में पति को भी लाई है. श्रद्धा के घर से भागने और वापस लौटने की कहानी एक दम करीना और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट जैसी है. जैसे घर से भागी करीना को रतलाम स्टेशन पर फिल्म के हीरो शाहिद कपूर मिले थे बिल्कुल वैसे ही श्रद्धा को करणवीर मिल गया. आगे की कहानी भी पूरी फिल्मी ही है. हुआ क्या जानें.
ये भी पढ़ें- जापानी जूता ही नहीं, जिगरी दोस्ती में जुड़ रही 'चिप-AI', PM मोदी का मिशन | LIVE अपडेट्स
- फिल्म जब वी मेट की गीत की तरह श्रद्धा बॉयफ्रेंड सार्थक से शादी करने के लिए घर से भागी
- सार्थक ने उससे रेलवे स्टेशन पर मिलने के लिए कहा था.
- श्रद्धा जब रतलाम स्टेशन पहुंची तो वहां उसे सार्थक नहीं मिला
- रतलाम स्टेशन पर श्रद्धा को सार्थक की जगह क़लेज का करणवीर मिला
- करणवीर ने श्रद्धा से घर लौटने वापस लौटने को कहा
- श्रद्धा ने कहा कि वह शादी करने के लिए घर से भागी थी तो वापस नहीं लौटेगी
- करणवीर और श्रद्धा एक दूसरे को पहले से जानते थे उन्होंने शादी कर ली.

श्रद्धा तिवारी ने शादी कर ली है, वो भी अपने ही कॉलेज के एक लड़के के साथ. लड़के का नाम करणदीप है. करण श्रद्धा के कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. दोनों अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. परिवार भी बेटी के लापता होने से काफी परेशान था.
घर लौट आई इंदौर की लापता बेटी
श्रद्धा शुक्रवार सुबह अपने पति के साथ इंदौर के एमआईजी थाने पहुंची. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है. रायसेन और इंदौर, दोनों ही मामले एक जैसे निकले. पहले रायसेन की निकिता ने शादी कर ली थी और अब श्रद्धा ने भी शादी कर ली है. जबकि पुलिस उनको लापता मानकर ढूंढती रही. नाटकीयतरीके से वह शादी करके वापस इंदौर लौट आई है.

पुलिस को गुरुवार देर रात पता चला था कि श्रद्धा मंदसौर में है और उसका अपने माता-पिता से संपर्क हुआ है. बता दें कि बेटी के लापता होने के बाद से परिवार बहुत ही परेशान था. श्रद्धा तिवारी का पता बताने वाले को उसके माता पिता ने 51 हजार का इनाम देने का ऐलान किया था. साथ ही घर के बाहर उसकी तस्वीर भी टोटके तौर पर उल्टी लटकाई गई थी.
लापता श्रद्धा ने तो शादी कर ली, परिवार को पता भी नहीं
श्रद्धा तिवारी पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से लापता थी. बता दें कि श्रद्धा इंदौर रेलवे स्टेशन से रतलाम के लिए रवाना हुई थी. अब पता चला है कि उसने अपने कॉलेज के करनदीप सिंह से शादी कर ली है. करण उसके कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. वह इंदौर के पालदा का रहने वाला है. अब वह थाने में पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवा रही है. वह इस वक्त एमआईजी थाने में मौजूद है.

एडिशनल डीसीपी ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि श्रद्धा के परिजनों ने सार्थक पर शक जताया था. लेकिन जब सार्थक से बातचीत की गई तो उसने बताया कि उनका झगड़ा चल रहा था, इसलिए उनकी बातचीत नहीं हो रही थी.
करण संग इंदौर से मंदसौर गई, कर ली शादी
श्रद्धा अपने परिजनों के साथ सुबह एमआईजी थाना पहुंची, फिलहाल उसका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सार्थक ने श्रद्धा को रेलवे स्टेशन पर मिलने बुलाया था. पर जब सार्थक नहीं आया तो श्रद्धा ट्रेन में अकेले चढ़ गई. रास्ते में उसे अपना दोस्त करण मिला. जिसके साथ महेश्वर मंडलेश्वर चली गई. वहां पर दोनों ने शादी कर ली, जिसके बाद दोनों इंदौर वापस लौट आए.पुलिस फिलहाल करण और श्रद्धा के साथ हरी उनके परिवार से भी पूछताछ कर रही है.
बेटियों को ये हुआ क्या?
सवाल यही है कि मध्य प्रदेश की बेटियों को ये हो क्या गया है. पहले कटनी की अर्चना, फिर रायसेन की निकिता और बाद में इंदौर की श्रद्धा. ये तीनों ही बेटियां जब गायब हुईं तो पुलिस प्रशासन इनको ढूढ़ने में जुट गया. अर्चना तो पटवारी से शादी नहीं करना चाहती थी इसलिए घर से भागी. लेकिन निकिता और श्रद्धा तो मर्जी से शादी करने के लिए घर से भाग गईं. जबकि परिवार और पुलिस परेशान होती रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं