विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2017

10 Photos में देखें कैसी हैं 'मिस वर्ल्ड 2017' का खिताब जीतने वाली भारत की मानुषी छिल्लर

भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का प्रतिष्ठित ताज अपने नाम कर लिया है.

10 Photos में देखें कैसी हैं 'मिस वर्ल्ड 2017' का खिताब जीतने वाली भारत की मानुषी छिल्लर
मानुषी छिल्लर
नई दिल्ली: एक बार फिर से भारत की बेटी ने वर्ल्ड लेवल पर अपनी कामयाबी का पताका लहरा दिया है. भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का प्रतिष्ठित ताज अपने नाम कर लिया है. खास बात ये है कि छिल्लर ने चीन के सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आईं 108 सुंदरियों को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है.

बता दें कि मानुषी छिल्लर हरियाणा की रहने वाली हैं और उन्होंने इस साल फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. उनकी जीत पर हरियाणा के सीएम ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. सीएम खट्टर ने लिखा है 'हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 बनने पर बहुत-बहुत बधाई.'

छिल्लर की ये जीत हम भारतीयों के लिए इस लिहाज से भी खास है क्योंकि इस खिताब पर किसी भारतीय लड़की ने करीब 17 साल बाद कब्जा जमाया है. बता दें कि साल 2000 में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. 

यह भी पढ़ें - भारत की मानुषी छिल्लर ने जीता 2017 मिस वर्ल्ड का ताज

मानुषी छिल्लर अभी 20 साल की हैं और उन्होंने दिल्ली के संत थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह सरकारी मेडिकल कॉलेज (महिला) से पढ़ाई की हैं. छिल्लर हृदय रोग विशेषज्ञ बनना चाहती हैं और ग्रामीण इलाके में गैर लाभकारी अस्पताल खोलने की इच्छा है. बता दें कि इस प्रतियोगिता में मिस इंग्लैंड रह चुकीं स्टैफनी पहली रनर अप रहीं, वहीं मैक्सिको की मिस मैक्सिकों दूसरी रनर अप रहीं. 

मानुषी छिल्लर के पिता मित्र बासु छिल्लर और माता नीलम छिल्लर दोनों पेशे डॉक्टर हैं. छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 को हुआ है. 

1. 
 

2. 
 

3.
 
4.

5.

6.

7.

8.

9.
 
 

Bridal Look in uncut diamonds and tourmalines | For @sabyasachiofficial

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on


10.
 

ये सभी तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैं. मन करे तो और भी देख सकते हैं. 
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com